चेन्नईः तमिलनाडु में चेन्नई के एलिफेंट गेट इलाके में पति-पत्नी और उनके बेटे की बुधवार को कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय पुलिस के अनुसार, शुरुआती जानकारी के मुताबिक तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


ग्रेटर चेन्नई पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ सहकर्मियों के साथ मौका-ए-वारदात का मुआयना किया.


अग्रवाल ने बताया कि डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. इसके अलावा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर बुलाए गए. अग्रवाल ने कहा कि बालीचंद और उनकी पत्नी एवं बेटे की हत्या की गई है. अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.


छह टीमों का गठन
शायद यह चेन्नई का पहला मामला होगा जहां एक ही परिवार के तीन जनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कातिलों को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है. शुरुआती जांच में हत्या का कारणों का पता नहीं चल सका है. हत्यारे कौन थे और कहां से आए थे और हत्या करने की वजह क्या थी. जैसे सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं. पुलिस की ओर से सभी बिन्दुओं से तहकीकात की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: दिल्ली में पहली बार एक दिन में आए 8000 से अधिक नए मामले, 85 लोगों की हुई मौत


CM पद को लेकर सस्पेंस खत्म, पीएम मोदी बोले- नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के संकल्प को सिद्ध करेंगे