आप सबने कभी ना कभी जंगल सफारी का लुत्फ तो जरूर लिया होगा. हर बार सफारी पर जाना एक बहुत ही रोमांचक अनुभव होता है पर कभी-कभी ये डरावना अनुभव भी दे जाता है जिसे आप कभी भूल नहीं पाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग एक जिप्सी में टाइगर सेंचुरी में जाते दिख रहे हैं.
सफारी में बाघ की झलक मिल जाए तो फिर क्या कहने. इन लोगों को बाघ की झलक मिली तो लेकिन बेहद ही डरावने अंदाज में.. इनकी गाड़ी सेंचुरी के आस-पास कहीं खड़ी होती है और लोग बेसब्री से बाघ देखने का इंतजार कर रहे होते हैं कि तभी चानक झाड़ियों में हरकत होती है और दहाड़ मारता हुआ एक बाघ लोगों की तरफ दौड़ पड़ता है. ये नजारा देखकर लोगों की चीखें निकल पड़ती हैं. पर भला हो भीड़ का जिसने बाघ को भगाने के लिए देसी तरकीब का इस्तोमाल किया और हाड़ हाड़ चिल्लाकर उसे भगाने में कामयाब रहे.
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'एक साथ ज़ोर से "हाड़..हाड़..हाड़" चिल्लाने की #देसी_तरकीब को #Tigers के खिलाफ भी प्रभावी पाया गया. प्रवीण कासवान ने आज तक आपको ये नहीं बताया. देसी तकनीक का सफल परिक्षण.'
आईपीएस ऑफिसर ने इस वीडियो को 13 दिसंबर की सुबह अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर किया था, जिसके अब तक 27 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार लाइक्स और 200 रि-ट्वीट्स भी हो चुके हैं. इस दिल दहला देने वाली धटना पर जमकर लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं.
कुत्ते के बच्चे ने ऐसे छेड़े सुरों के तार कि वायरल हो गया वीडियो, आप भी देखें
मां ने किया बेटी की अंगुली खाने का नाटक, सच मानकर बच्ची ने किया कुछ ऐसा, देखें मजेदार वीडियो