Weather Update: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी बरस सकता है पानी
Today Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी गुरुवार को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और पुड्डुचेरी में भारी बारिश हो सकती है.
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी गुरुवार को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और पुड्डुचेरी में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, इसके अलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया, "तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय आंध्र प्रदेश में 17 और 19 तारीख को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 18 नवंबर को रायलसीमा, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु तट में अत्यधिक भारी वर्षा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है."
मौसम विभाग ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया, "अगले 4 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा तटीय आंध्र प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान केरल और माहे में तथा अगले 2 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक में बारिश की संभावना है."
इसके अलावा मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर सब डिविजन वाइस वार्निंग सेक्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में तूफान के साथ बिजली कड़क सकती है, साथ बारिश भी हो सकती है. हालांकि, यहां अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं, तेलंगाना और केरल में भी आज भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-NCR में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिला है. देर रात से ही कोहर आने लगा था. दिल्ली की लोधी रोड पर आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त कोहरा नजर आया लेकिन दिन में थोड़ी धुंध के साथ मौसम साफ रहेगा.
यह भी पढ़ें.