नई दिल्लीः कल देश के आर्थिक जगत का सबसे बड़ा उत्सव यानी बजट आने वाला है. देश का बजट पेश होने में कुछ घंटे का ही समय बचा है. सबको इंतजार है कि इस बजट में वित्त मंत्री आम जनता, किसानों, महिलाओं, युवाओं और इंडस्ट्री के लिए क्या सौगात देने वाले हैं. आपको बजट के पल-पल के अपडेट देने के लिए और आपके काम की क्या खबर इसमें निकलकर सामने आई है ये एबीपी न्यूज आपको सबसे पहले और सटीक तरीके से देगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली का बजट भाषण और बजट के बाद की पूरी कवरेज एबीपी न्यूज पर लाइव देख सकते हैं और इसके लिए आप http://abpnews.abplive.in/live-tv पर जा सकते हैं. यहां पर आपको बजट भाषण हिंदी में सुनने को भी मिलेगा.
आप बजट से जुड़ी सारी जरूरी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए http://abpnews.abplive.in/ पर आ सकते हैं और अपने काम की सारी खबरें विस्तार से पढ़ सकते हैं.
हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/abpnews/ पर भी आपको वित्त मंत्री अरुण जेटली की लाइव स्पीच देखने के लिए मिल जाएगी और इसके बाद एक्सपर्ट के एनालिसिस और आपके काम की खबरों के लिंक आपको मिलेंगे.
एबीपी न्यूज के ट्विटर पेज पर आपको बजट से जुड़े सभी महत्वपूर्ण ट्वीट और आर्थिक-सामाजिक जानकारों के ट्वीट और हमारी बजट की खबरों के लिंक मिल जाएंगे. इसके लिए आपको https://twitter.com/abpnewshindi पर जाना होगा.
हिंदी के अलावा आप अंग्रेजी में भी बजट की खबरें पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको http://www.abplive.in/ पर जाना होगा. यहां भी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए अंग्रेजी में बजट स्पीच आप सुन सकते हैं. रीजनल भाषाओं के पाठक एबीपी न्यूज की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपनी-अपनी भाषा में बजट से जुड़े सारे अपडेट और बजट की खबरों से रूबरू हो सकते हैं.
तो तैयार हो जाइये आपकी जेब और आर्थिक सेहत से जुड़े इस बड़े इवेंट को देखने और समझने के लिए कल यानी 1 फरवरी को.
कल आएगा देश का बजटः वित्त मंत्री के पिटारे से लोगों को उम्मीदें
बजट में मिल सकता है तोहफाः तीन लाख रुपये तक की इनकम हो सकती है टैक्स फ्री
रियल्टी, कंस्ट्रक्शन सेक्टर में पैदा होंगी डेढ़ करोड़ नौकरियां: आर्थिक सर्वे