पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने साधा PM मोदी पर निशाना तो कोरोना वायरस ढा रहा कहर, ये हैं ABP News पर सुबह की बड़ी खबरें
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साधा PM मोदी पर निशाना तो चीन विवाद में सामने आया ये नया मोड़, ये हैं ABP News पर सुबह की बड़ी खबरें
1. एलएसी पर चल रहे भारत-चीन तनाव के बीच अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी के बयान की आलोचना करते हुए नसीहत की कि ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए जिससे षड्यंत्रकारी रुख को ताकत मिले. उन्होंने यह भी कहा कि चीन अनेक बार पेगोंग लेक इलाके में घुटपैठ की कोशिश कर चुका है. देश के जवानों का सर्वोच्च बलिदान जाया नहीं जाना चाहिए. यहां पढ़ें पूरी खबर
2. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटों में 445 लोगों ने इस वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई. वहीं, करीब 15 हजार संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार पहुंच गई है. इसमें दो लाख 37 हजार संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
3. गलवान घाटी में चीन संग चल रहे विवाद के बीच अब एबीपी न्यूज को एक्सलूसिव जानकारी मिली है. जिसके अनुसार 15 जून को भारतीय सेना चीन के 15 सैनिकों को बंधक बना लिया था. भारतीय सेना ने चीनी सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक अधिकारी को तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि चीन ने गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग पॉइंट 14 से पीछे हटने और अपने पास मौजूद भारतीय सैनिकों को सुरक्षित लौटाने पर रजामंदी नहीं जता दी. यहां पढ़ें पूरी खबर
4. भारतीय सेना इस समय सीमा पर एक ओर चीन तो दूसरी ओर पाकिस्तान से डटकर मुकाबला कर रही है. एलओसी के निकयाल सेक्टर में भारत की जवाबी कारवाई में पाकिस्तान के आधा दर्जन सैनिक मारे गए. पाकिस्तान के युद्धविराम उल्लंघन के बाद भारत ने ये कार्रवाई की. यहां पढ़ें पूरी खबर
5. श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अलुथगामगे का आरोप है कि साल 2011 का विश्वकप फिक्स था. अब इसे लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान अरविंदा डी सिल्वा ने ICC, BCCI और SLC से की गुजारिश की है कि वो 2011 वर्ल्ड कप की जांच करे. हालांकि श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा जो 2011 विश्व कप में कप्तान थे और महेला जयवर्धने ने भी इन दावों का खंडन किया था. यहां पढ़ें पूरी खबर
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.