- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
Coronavirus in India Live Updates: पिछले 3 दिन में 1 लाख बढ़ी संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटे में देश में आए 40,425 नए मामले
Coronavirus in India Live Updates: पिछले 3 दिन में 1 लाख बढ़ी संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटे में देश में आए 40,425 नए मामले
आईएमए के मुताबिक देश में अब इस महामारी का कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है, संस्थान ने देश में स्थिति को बेहद ही खराब बताया है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
20 Jul 2020 02:53 PM
कोविड चिकित्सकीय प्रबंधन पर विभिन्न राज्यों के डॉक्टरों को मार्गदर्शन देने के लिए आयोजित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के दूरसंचार-परामर्श कार्यक्रम का लाभ इस महीने 11 राज्यों के 43 अस्पतालों ने उठाया और आने वाले सप्ताहों में छोटे स्वास्थ्य केंद्रों के आईसीयू के डॉक्टर भी इसका उपयोग कर सकेंगे.
मुंबई महानगरपालिका ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर इस साल अंधेरी, जुहू और वरसोवा जैसे प्रमुख इलाकों के गणेश मंडलों से गणेश उत्सव के दौरान ‘एक वार्ड-एक गणपति’ की अवधारणा का पालन करने की अपील की है.
पुडुचेरी में कोविड-19 से 75 साल की एक महिला की मौत हो गई जबकि सोमवार को संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,092 हो गई.
प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उसके कार्यालय में कामकाज पांच अगस्त तक बंद रहेगा. इससे पहले सैट ने कहा था कि वह 17 जुलाई तक बंद रहेगा. न्यायाधिकरण ने एक अधिसूचना में कहा कि मुंबई और देश के दूसरे हिस्सों में मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए न्यायाधिकरण प्रत्यक्ष सुनवाई के लिए पांच अगस्त तक बंद रहेगा.
कोविड-19 के मद्देनजर में देश के पूर्वोत्तर राज्यों और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के भी आंकड़े सामने आए हैं. नगालैंड में संक्रमण के 988, अरुणाचल प्रदेश में 740, मेघालय में 450, मिजोरम में 284, सिक्किम में 283 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 203 लोग संक्रमित मिले हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1548 हो गई है, जिसमें 462 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 1060 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है.
ओडिशा में 673 नए कोविड-19 के केस सामने आए हैं, बीते 24 घंटे में राज्य छह लोगों की मौत हो गई है. ओडिशा में पॉजिटिव केस की कुल संख्या 18,110 है, जिसमें 5,533 एक्टिव केस हैं, 12,452 लोगों की रिकवरी हो चुकी है. वहीं कोविड-19 संक्रमण से 97 लोगों की मौत हो चुकी है.
28 सितंबर की आधी रात तक कोविड-19 के मद्देनजर पूरे तिरुवनंतपुरम निगम पर लॉकडाउन के सख्त कानून रहेंगे लागू.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख को पार कर गई. भारत में महज तीन दिन में ही कोविड-19 के मामले 10 लाख से 11 लाख के पार पहुंच गए हैं. कुल मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार पांचवे दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पहली बार एक दिन में 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में आज सुबह 10.30 तक 401 नए कोरोना केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 136 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस तरह राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 29,835 हो गई, जिसमें 563 लोगों की मौत हो चुकी हैं. 21,866 ठीक हो चुके हैं जिनमें 21,094 लोगों को घर जाने की इजाजत दे दी गई है.
कोरोना वायरस के मद्देनजर महाराष्ट्र में 13 से 23 जुलाई तक लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण के बीच पुणे में पुलिस वाहनों की जांच करती नजर आई है. यहां दो चरणों में लॉकडाउन लगाया गया है - पहला चरण 13 से 18 जुलाई तक और दूसरा चरण 18 से 23 जुलाई तक चलेगा.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े में देश में कोविड-19 के 3,90,459 मरीजों का इलाज जारी है और 7,00,086 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमण से ठीक होकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन आज से काम शुरू करेंगे. इस बारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 965 नए मामले सामने आए जिसके साथ रविवार को यहां कोविड-19 के कुल 48,441 मामले हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 20 और संक्रमित मरीजों की मौत के साथ राज्य में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 2,147 हो गई. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 179 हो गई है. इसके साथ ही इस अवधि में संक्रमण के 1,412 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,379 हो गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 38 और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण के 2,211 नये मामले भी सामने आये हैं. वहीं, 1181 मरीज ठीक भी हुए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,211 नये मामले सामने आए, जो एक महीने में सबसे कम है और पिछले 24 घंटों में बीमारी के कारण 31 मौतें हुईं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,628 हो गयी है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,22,793 हो गयी है. बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 1,03,134 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल शहर में 16,031 मरीजों का इलाज चल रहा है.
कोविड-19 से स्वस्थ हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार से अपना कामकाज शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी. जैन लगभग एक माह बाद काम शुरू करेंगे. जैन के 17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उनकी गैरमौजूदगी में, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैन के स्वास्थ्य एवं गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मंत्री को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ था. उन्हें 26 जून को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.
देश में पिछले 24 घंटे में 40,425 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 681 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
देश के कई दक्षिणी राज्यों में रविवार को कोरोना वायरस के नये मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ, जबकि भारत भर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंच गई. महामारी से प्रभावित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तीसरे स्थान पर रहने वाली दिल्ली में स्थिति में सुधार जारी है, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई.
तमिलनाडु में कोविड-19 के 4,979 नये मामले सामने आये, जो एक दिन की सर्वाधिक बढोत्तरी है. इन नये मामलों के साथ राज्य में कुल मामले 1.70 लाख को पार कर गए. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. आंध्र प्रदेश में भी रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 5,041 नये मामले सामने आये, जिससे कुल मामले 50,000 के करीब पहुंच गए, जबकि राज्य में 56 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 642 हो गई.
कर्नाटक में कोविड-19 के 4,120 नए मामले सामने आने से संक्रमण की कुल संख्या 63,772 हो गई और 91 लोगों की मृत्यु से मृतकों की संख्या 1,331 हो गई. केरल में संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,000 को पार कर गई.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रायपुर तथा बिरगांव में 22 जुलाई से सात दिनों का लॉकडाउन लागू किया जाएगा. जिलाधिकारी एस. भारती दसान ने एक आदेश में कहा कि रायपुर नगर निगम तथा रायपुर जिले में बिरगांव नगर निगम के तहत आने वाले पूरे इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है. क्षेत्र में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक कई गतिविधियों पर पाबंदी होगी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 के 5,407 मामले सामने आए हैं. अकेले 1,172 मामले रायपुर में हैं तथा इनमें से 950 मामले बीते एक महीने के दौरान सामने आए हैं.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी रोज विकराल रूप लेती जा रही है. इस वायरस से संक्रमित होने से लेकर मौत होने तक का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आईएमए के मुताबिक देश में अब इस महामारी का कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है, संस्थान ने देश में स्थिति को 'बेहद खराब' बताया है.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के केस पाए गए हैं. दुनियाभर में 1.46 करोड़ हुए कोरोना संक्रमित हैं, पिछले 24 घंटे में 2.18 लाख नए मामले आए हैं जबकि 4 हजार लोगों की मौत हो गई है.
आईएमए (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष डॉ वीके मोंगा ने कहा, ''कोरोना अब खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा है. हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है. यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है.''
ग्रामीण इलाकों में कोरोना फैलना चिंता की बात
इसके साथ ही आईएमए ने कोरोना के ग्रामीण इलाकों में फैलने को लेकर भी चिंता जाहिर की. डॉ वीके मोंगा ने कहा कि इसके साथ बहुत सारे कारक जुड़े हुए हैं लेकिन कुल मिलाकर यह अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है. यह एक बुरा संकेत है. इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है.
डॉ. मोंगा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के लिए कस्बों और गांवों में कोरोनो वायरस पर नियंत्रण कठिन होगा. उन्होंने कहा, "दिल्ली में हम इसे रोकने में सक्षम रहे लेकिन महाराष्ट्र, केरल, गोवा, मध्य प्रदेश में देश के अंदरूनी इलाकों का क्या होगा?"