जो हमेशा अटका रहा... उसे मोदी ने किया पूरा! पढ़ें- PM मोदी के वो फैसले, जो हमेशा याद रखे जाएंगे
PM Modi Birthday: देश में एक से बढ़कर एक प्रधानमंत्री हुए. सभी ने अपना योगदान देश में दिया लेकिन नई पीढ़ी के सामने मोदी के लिए गए 8 फैसलों को हमेशा याद किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. आज उनके निजी जीवन और उनके प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए किए गए कामों की चर्चा की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 8 साल से ज्यादा हो गए हैं और इन 8 साल में उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिनकी वजह से उन्हें आज ही नहीं हमेशा याद रखा जाएगा. तो आज हम आपको पीएम मोदी की ओर से किए गए उन फैसलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पीएम मोदी को इतिहास के पन्नों में जगह खास जगह दिलवाई दी है.
नोटबंदी- आज से आने वाले कई साल बाद भी जब पीएम मोदी का जिक्र किया जाएगा तो नोटबंदी का नाम जरूर आएगा. दरअसल, पीएम मोदी ने उस दौर में यह अप्रत्याशित फैसले किया था और 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट के बंद होने की घोषणा की गई थी. भारत ने पहली बार इस तरह के करेंसी बदलाव को देखा था.
सर्जिकल स्ट्राइक- अक्सर पाकिस्तान की नापाक हरकतों के जवाब की बात कही जाती है और उनके लिए दावे किए जाते हैं. लेकिन, पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला करके पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया था.
GST- पीएम मोदी ने भारत की टैक्स नीति में एक बड़ा बदलाव किया था, जो हमेशा के लिए टैक्स एक्सपर्ट के लिए एक उदाहरण बन गया. इस फैसले के लिए पीएम मोदी को हमेशा याद किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने एक देश एक टैक्स वाली नीति पर काम करके नया टैक्स सिस्टम दिया. हालांकि, इसका विरोध भी हुआ था. 1 जुलाई, 2017 को मोदी सरकार ने एक देश, एक टैक्स नीति के तहत जीएसटी लागू किया. नई नीति के तहत मिलने वाला टैक्स दो हिस्सों में बंटता है. 50 फीसदी केंद्र को जाता है और 50 फीसदी राज्य सरकार के पास.
तीन तलाक- भारत की जनता के लिए किए गए बड़े फैसलों में तीन तलाक भी शामिल है. यह फैसला मुस्लिम महिलाओं के लिए किया गया था, जिसमें तलाक के एक सिस्टम को गैर कानूनी घोषित कर दिया गया. पीएम मोदी ने जब 19 सितम्बर, 2018 को यह फैसला किया था तो उन्होंने भारत ही नहीं, भारत से बाहर भी सुर्खियां बटोरी थीं.
अनुच्छेद 370- जम्मू-कश्मीर का वो विवाद, जो कई साल से चर्चा में था और अटका हुआ था. इस पर अहम फैसला लेने का श्रेय भी पीएम मोदी को ही जाता है. इस फैसले के लिए पीएम मोदी को इतिहास में याद किया जाएगा, क्योंकि इस फैसले से भारत के राज्यों की संख्या से लेकर नक्शा तक बदल गया. बता दें कि 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया था. इसके बाद कश्मीर के सभी विशेषाधिकार खत्म हो गए और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रुप में दो केंद्र शासित प्रदेश बने.
CAA- पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर भले ही काफी बवाल हुआ, लेकिन इस फैसले से पीएम मोदी हमेशा याद रखे जाएंगे. पीएम मोदी ने 10 जनवरी 2020 को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू किया गया, यह अधिनियम भारत के पड़ोसी देश में आए गैर-मुस्लिम लोगों प्रवासियों को नागरिकता देता है.
बालाकोट एयर स्ट्राइक- 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इस पाकिस्तान पर की गई सबसे अहम कार्रवाई में से एक माना जाता है. पीएम मोदी सरकार की ओर से यह फैसला पुलवामा में हुए हमले के बाद लिया गया था. इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी थी और पाकिस्तान में जमकर बमबारी की थी.
कई अन्य योजनाएं, जिनके लिए प्रधानमंत्री मोदी याद किए जाएंगे- इसके अलावा उनके अहम फैसलों में उनकी योजनाओं के फैसलों को भी गिना जाता है. अगर इन योजनाओं की बात करें तों इनमें पीएम आवास योजना, सेंट्रल विस्टा, किसान सम्मान निधि योजना, जनधन खाता योजना, स्वच्छ भारत, आयुष्मान भारत, मेक इन इंडिया आदि शामिल है.
ये भी पढ़ें
मोदी जन्मदिन: अफ्रीकी चीतों के तोहफ़े से आख़िर क्यों बेचारे बन गए दो सौ चीतल?