Trending: वैज्ञानिक CV Raman को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, बर्थडे पर फैंस ने कमल हासन और अनुष्का शेट्टी को ट्रेंड कराया
नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक CV Raman की आज 131वीं बर्थ एनिवर्सरी है. आज सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा बर्थडे पर कमल हासन और अनुष्का शेट्टी भी लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. बीजेपी और शिवसेना दोनों पार्टियों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं. सोशल मीडिया लगातार इसे लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं. इसके अलावा भी आज ट्विटर और फेसबुक पर लोग वैज्ञानिक सी वी रमन को याद करके श्रद्धांजिल दे रहे हैं जो नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे. आज सी वी रमन की 131वीं बर्थ एनिवर्सरी है.
वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन का जन्म आज ही के दिन 7 नवंबर 1888 को हुआ था. प्रकाश परावर्तन के क्षेत्र में उनकी खोज के लिए उन्हें 1930 में भौतिक शास्त्र के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया. सी वी रमन ने जिस समय अपनी यह अद्भुत खोज की वह आजादी से पहले का कठिनाइयों से भरा दौर था और प्रयोग करने के लिए आधुनिक यंत्रों और प्रयोगशालाओं का नितांत अभाव था, लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद विज्ञान के प्रति रमन का रुझान उन्हें विश्व के शीर्ष सम्मान तक ले गया.
सोशल मीडिया पर आज नेताओं से लेकर आम जनता तक सभी उन्हें याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Heartfelt tribute to Bharat Ratna Dr C V Raman, who put the Nation on the world map in the field of science by becoming the first Indian to win the Nobel for Physics in 1930. The Raman Effect will light up the hearts and minds of generations to come.#CVRaman pic.twitter.com/oqYwJ7tyfe
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) November 7, 2019
इसके अलावा आज अभिनेता और राजनेता कमल हासन का आज जन्मदिन है. आज कमल हासन अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपना ये खास दिन कमल हासन अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं. उनकी कुछ तस्वीरें भी देखने को मिली हैं जिसमें वो परिवार के साथ नज़र आ रहे हैं.
#HBDKamalHaasan | अभिनेता, राजनेता कमल हासन का आज जन्मदिन है. ये एक्टर अपने इस 65वें बर्थडे को बेटी श्रुति और अक्षरा सहित पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. तस्वीरें#KamalHaasan #KamalHaasanBirthday#HappyBirthdayKamalhaasan pic.twitter.com/KdkWPDCFV9
— ABP News (@ABPNews) November 7, 2019
कमल हासन कल से ही ट्विटर पर लगातार ट्रेंड में हैं. उनके फैंस #HBDKamalHaasan के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं.
'बाहुबली' फिल्म में देवसेना का किरदार निभाकर हिंदी भाषी दर्शकों के दिलों में उतर जाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी का भी आज जन्मदिन है. अनुष्का शेट्टी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर लगातार कल से ही अनुष्का के फैंस उनकी तस्वीरों के साथ उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
One of very few Versatile actress Telugu cinema has ever seen. She can fit in any given character and able to carry any given role with an absolute ease. One of the greatest performers across generations and a Superstar of true sense ❤#HBDAnushkaShetty pic.twitter.com/MBxoqf3m1I
— Shyam (@shyamMSDian07) November 6, 2019
An ACT in Actress who can play anything. The only True Blue Lady Superstar from India atm (with Nayantara). The Crowd Puller. A woman of Substance (for walking out from a movie which had a me too accused in the team)
Q. U. E. E. N. ???? Lots of Love ❤#HBDAnushkaShetty pic.twitter.com/Q8tlQwaOGA — Anjali✨ (@Mystic_Riverr) November 6, 2019
बता दें कि अनुष्का शेट्टी मे साल 2005 में फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था. 'बाहुबली' के साथ-साथ अनुष्का ने 'सिंघम', 'रुद्रमहादेवी', 'अरुंधती' और 'वेदम' जैसी ब्कबस्टर फिल्मों में काम किया है.