नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. बीजेपी और शिवसेना दोनों पार्टियों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं. सोशल मीडिया लगातार इसे लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं. इसके अलावा भी आज ट्विटर और फेसबुक पर लोग वैज्ञानिक सी वी रमन को याद करके श्रद्धांजिल दे रहे हैं जो नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे. आज सी वी रमन की 131वीं बर्थ एनिवर्सरी है.
वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन का जन्म आज ही के दिन 7 नवंबर 1888 को हुआ था. प्रकाश परावर्तन के क्षेत्र में उनकी खोज के लिए उन्हें 1930 में भौतिक शास्त्र के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया. सी वी रमन ने जिस समय अपनी यह अद्भुत खोज की वह आजादी से पहले का कठिनाइयों से भरा दौर था और प्रयोग करने के लिए आधुनिक यंत्रों और प्रयोगशालाओं का नितांत अभाव था, लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद विज्ञान के प्रति रमन का रुझान उन्हें विश्व के शीर्ष सम्मान तक ले गया.
सोशल मीडिया पर आज नेताओं से लेकर आम जनता तक सभी उन्हें याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके अलावा आज अभिनेता और राजनेता कमल हासन का आज जन्मदिन है. आज कमल हासन अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपना ये खास दिन कमल हासन अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं. उनकी कुछ तस्वीरें भी देखने को मिली हैं जिसमें वो परिवार के साथ नज़र आ रहे हैं.
कमल हासन कल से ही ट्विटर पर लगातार ट्रेंड में हैं. उनके फैंस #HBDKamalHaasan के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं.
'बाहुबली' फिल्म में देवसेना का किरदार निभाकर हिंदी भाषी दर्शकों के दिलों में उतर जाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी का भी आज जन्मदिन है. अनुष्का शेट्टी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर लगातार कल से ही अनुष्का के फैंस उनकी तस्वीरों के साथ उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बता दें कि अनुष्का शेट्टी मे साल 2005 में फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था. 'बाहुबली' के साथ-साथ अनुष्का ने 'सिंघम', 'रुद्रमहादेवी', 'अरुंधती' और 'वेदम' जैसी ब्कबस्टर फिल्मों में काम किया है.