TVS मोटर ने अपने स्टाइलिश स्कूटर BS6 TVS NTorq 125 के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने इस पर 500 रुपये की बढ़ोतरी की है. इससे पहले भी कंपनी ने इस स्कूटर के दामों में बढ़ोतरी की थी. लॉन्च होने के बाद तीसरी बार इस स्कूटर की कीमत में इजाफा हुआ है.


इंजन
बात इंजन की करें तो TVS NTorq में BS6,124.8cc इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है.यह इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है. BS6 NTorq का वजन 118 किलोग्राम है. स्कूटर सेगमेंट में TVS का NTorq 125 एक स्टाइलिश और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस स्कूटर है. इसे खास यूथ को टारगेट करने के लिए उतारा गया है.


कीमत
दाम बढ़ने के बाद TVS Ntorq 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 68,385 रुपये हो गई है. डिस्क ब्रेक वेरिएंट की प्राइस 72,385 रुपये हो गई है. टीवीएस के इस स्कूटर के रेस एडिशन की कीमत 74,865 रुपये हो गई है. ये प्राइस दिल्ली के एक्स-शोरूम की है. TVS ने हाल में Ntorq 125 रेस एडिशन को नए ब्लैक और येलो पेंट स्कीम में मार्केट में उतारा था.


Honda Grazia 125 से होगी टक्कर
TVS Ntorq 125 की टक्कर होंडा के Grazia 125 BS6 स्कूटर से होगी. BS6 Grazia 125 की एक्स शो रूम कीमत 73,336 (स्टैण्डर्ड वर्जन) रुपये है. यह स्कूटर दो वेरिएंट स्टैण्डर्ड और डीलक्स वर्जन में उपलब्ध है. यह स्कूटर चार बोल्ड कलर्स में उपलब्ध होगा. इंजन की बात करें तो होंडा के नए BS6 Grazia 125 में 125cc PGM-FI HET (Honda Eco Technology) इंजन लगा है कंपनी ने इस स्कूटर के ग्राउंड क्लीयरेंस को 16mm ज्यादा किया है.


ये भी पढ़ें


TVS Scooty Pep Plus की कीमत में हुआ इजाफा, हीरो प्लेजर से है सीधा मुकाबला

जब खरीदनी हो स्पोर्टी बाइक तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानें कीमत और फीचर्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI