Twitter ने बैन किया डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट, लोगों ने दी- टिक टॉक पर आने की सलाह
डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बैन होने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं. ट्विटर पर मीम्स की बारिश हो रही है. लोगों ने ट्रंप को टिक टॉक पर फ्रेश अकाउंट बना लेने की सलाह तक दे डाली है.
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया है. फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को तो पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. ट्रंप पर हुए इस एक्शन के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने बुधवार को कैपिटल भवन (अमेरिकी संसद भवन) पर हमला किया और पुलिस से भिड़ गए. इस घटना में कई लोग मारे भी गए. वहीं इस तरह की हिंसा दोबारा न हो, इसलिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया है.
ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड होने के लेकर लोग अपनी अपनी तरह से रिएक्शंस दे रहे हैं. लोगों ने ट्रंप को टिक टॉक पर आने की सलाह दी है. नेटिजंस का कहना है कि ट्रंप को टिक टॉक पर अपना फ्रेश अकाउंट बना लेना चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा आज बहुत ही खूबसूरत दिन है.इसके अलावा लोग डोनॉल्ड ट्रंप की फनी फोटोज का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
I suggest @realDonaldTrump to open a new, fresh #TikTok account. #TrumpBanned #realDonaldTrump #POTUS
— Marco Giuliato (@mgiuly) January 9, 2021
It’s a beautiful day. #TrumpBanned pic.twitter.com/AtFXetFZHK
— Octavia Lillywhite (@OctLilly) January 9, 2021
ट्विटर ने कहा है, 'डोनाल्ड ट्रंप के @realDonaldTrump अकाउंट के हालिया ट्वीट को देखने के बाद हमने उनके अकाउंट को स्थायी रूप से हिंसा को और भड़काने के जोखिम को देखते हुए सस्पेंड कर दिया है. इस सप्ताह की भयावह घटनाओं को देखते हुए हमने ये बताने की कोशिश की है कि ट्विटर नियमों के उल्लंघनों के कारण ऐसी कार्रवाई की जाएगी.'