भीमा कोरेगांव युद्ध की 202वीं बरसी आज, दो साल पहले भड़क गई थी हिंसा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भीमा कोरेगांव की लड़ाई 1 जनवरी 1818 को कोरेगांव भीमा में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और पेशवा सेना के बीच लड़ी गई थी. इस लड़ाई की खास बात यह थी कि ईस्ट इंडिया कंपनी के झंडे तले 500 महार सैनिकों ने पेशवा बाजीराव-2 की 25000 सैनिकों की टुकड़ी से लोहा लिया था.
मुंबई: भीमा कोरेगांव युद्ध की 202वीं बरसी आज है. महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित भीमा कोरेगांव को पेशवाओं के नेतृत्व वाले मराठा साम्राज्य और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच हुए युद्ध के लिए जाना जाता है. दलित समुदाय भीमा कोरेगांव में हर साल बड़ी संख्या में जुटकर उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने 1817-18 में पेशवा की सेना के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राण गंवाए थे.
साल 2017 में भड़क गई थी हिंसा
आज बरसी के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साल 2017 में पुणे से करीब 40 किलोमीटर दूर भीमा-कोरेगांव में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसका कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध किया. इसके बाद हिंसा भड़क गई थी.
भीमा कोरेगांव की लड़ाई के बारे में जानें
भीमा कोरेगांव की लड़ाई 1 जनवरी 1818 को कोरेगांव भीमा में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और पेशवा सेना के बीच लड़ी गई थी. इस लड़ाई की खास बात यह थी कि ईस्ट इंडिया कंपनी के झंडे तले 500 महार सैनिकों ने पेशवा बाजीराव-2 की 25000 सैनिकों की टुकड़ी से लोहा लिया था.
अंग्रेजों-महारों ने मिलकर पेशवा को हराया
उस वक्त महार अछूत जाति मानी जाती थी और उन्हें पेशवा अपनी टुकड़ी में शामिल नहीं करते थे. महारों ने पेशवा से गुहार लगाई थी कि वे उनकी ओर से लड़ेंगे, लेकिन पेशवा ने ये आग्रह ठुकरा दिया था. बाद में अंग्रेजों ने महारों का ऑफर मान लिया, जिसके बाद अंग्रेजों और महारों ने मिलकर पेशवा को हरा दिया.
यह भी पढें-
CAA: नए साल की रात शाहीन बाग से लेकर साकेत तक प्रदर्शन, कई जगह समर्थन में भी हुई नारेबाजी
PICTURES: 2020 का शानदार आगाज, नए साल के स्वागत में आतिशबाजी से चमक उठा आसमान
साल 2020 का पहला दिन, बैंक से जुड़े नियम, रेलवे किराए सहित आज से बदल जाएंगी ये चीजें
ट्रंप ने ईरान को दी नए साल की सबसे विघ्वंसक बधाई, कहा- दूतावास पर हुए हमले की कीमत चुकानी होगी