मुंबई: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक खत्म हो गई लेकिन राज्य का अगला सीएम कौन होगा ये अभी फाइनल नहीं हो पाया है. हालांकि बैठक खत्म होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ये जरूर कहा कि सीएम पद के नाम पर एकमत से उद्धव ठाकरे के लिए सहमति बनी. लीडरशिप की कोई समस्या नहीं है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की तैयारी चल रही है.
हालांकि शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंसा दिया है. सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे खुद सीएम नहीं बनना चाहते हैं और उन्होंने इस पद की रेस से खुद को बाहर कर लिया है. उधर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उद्धव ठाकरे आखिरी फैसला लेंगे. कई मुद्दों पर चर्चा होनी बाकी है.
कांग्रेस और एनसीपी ने मुख्यमंत्री पद का फैसला उद्धव ठाकरे के हाथों में छोड़ दिया है. यहां ये बता दें कि इस गठबंधन में मुख्यमंत्री का पद पूरे पांच सालों के लिए शिवसेना को दिया गया है. ऐसे में अब उद्धव ठाकरे को ये फैसला करना है कि आखिर कौन सा शिवसैनिक राज्य का अगला सीएम बनेगा.
एनसीपी और कांग्रेस दोनों की पहली पसंद उद्धव ठाकरे हैं. शिवसेना के भी सभी विधायक चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे ही राज्य के सीएम बनें लेकिन अभी सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे पार्टी के नेताओं से बातचीत करेंगे और इसके बाद फैसला लेंगे.
सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे के बाद संजय राउत, शरद पवार की दूसरी पसंद थे लेकिन शिवसेना इसके लिए तैयार नहीं हुई. इसके अलावा एकनाथ शिंदे और अरविंद सावंत का नाम भी सीएम की रेस में चल रहा है. उधर सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को डिप्टी सीएम और स्पीकर का पद मिल सकता है. सूत्रों ने ये भी बताया कि कल दिनों दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है. रविवार या सोमवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.
यह भी देखें