यूके ने भारतीय नौसेना के सेंटर में तैनात किया सैन्य अफसर, ऐसा करने वाला पांचवां देश बना
अब तक भारतीय नौसेना के फ्यूज़न सेंटर में अमेरिका, फ्रांस, जापान और आस्ट्रेलिया के संपर्क-अधिकारी तैनात किए जा चुके हैं.
नई दिल्लीः अमेरिका, फ्रांस, जापान और आस्ट्रेलिया जैसे बड़े देशों के बाद अब इंग्लैंड ने भी अपना एक सैन्य अफसर भारतीय नौसेना के गुरुग्राम स्थित इंफोर्मेशन फ्यूज़न सेंटर-इंडियन ओसियन रीजन (आईएफसी-आईओआर) में तैनात कर दिया है. इस फ्यूज़न सेंटर से पूरे हिंद महासागर की निगरानी रखी जाती है. इसीलिए इंग्लैंड ने रॉयल नेवी में तैनात एक लेफ्टिनेंट कमांडर रैंक के अफसर को भारतीय नौसेना के इस सेंटर में लाइजन-ऑफिसर नियुक्त किया है.
दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन ने एक बयान जारी कर बताया कि लेफ्टिनेंट कमांडर स्टीवन स्मिथ को फुल-टाइम गुरूग्राम स्थित आईएफसी-आईओआर में तैनात किया गया है ताकि भारतीय नौसेना सहित दूसरे मित्र-देशों के साथ मिलकर हिंद महासागर क्षेत्र में 'मेरीटाइम डोमेन अवैयरनेस' पर काम कर सके.
दरअसल राजधानी दिल्ली के करीब गुरूग्रम में भारतीय नौसेना के इस इंफोर्मेशन फ्यूज़न सेंटर में सैटेलाइट्स और रडार्स के जरिए पूरे हिंद महासागर क्षेत्र की निगरानी रखी जाती है. इसके अलावा एमएसआईएस यानि मर्चेंट शिप इंफोर्मेशन सिस्टम के जरिए सभी मालवाहक और कार्गो शिप पर भी नजर रखी जाती है. क्योंकि यूके (यूनाईटेड किंग्डम) का भारत के साथ वाइट शिपिंग एग्रीमेंट है.
इसके अलावा यूके का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर, एचएमएस एलिजाबेथ के नेतृत्व में कैरियर स्ट्राइक ग्रुप जल्द ही इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में तैनात होने के लिए आने वाला है. इसीलिए लेफ्टिनेंट कमांडर स्टीवन स्मिथ की भारतीय नौसेना के फ्यूज़न सेंटर में बेहद अहम हो जाती है. यूके के हिंद महासागर में सात बड़े स्थाई सैन्य-अड्डे हैं---कीनिया में, बहरीन, ओमान, सिंगापुर, ब्रूनई, नेपाल और ब्रिटिश इंडियन ओसियन में.
यूके पांचवा ऐसा देश है जिसका लाइज़न-ऑफिसर (संपर्क-अधिकारी) भारतीय नौसेना के फ्यूज़न सेंटर में तैनात किया गया है. इससे पहले अमेरिका, फ्रांस, जापान और आस्ट्रेलिया के संपर्क-अधिकारी भी यहां तैनात हैं. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी के मुताबिक, बहुत जल्द दक्षिण एशिया के कई देशों के लाइज़न-ऑफिसर यहां तैनात किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः भारत और चीन के बीच 24 जून को होगी WMCC की अहम बैठक, सीमा पर तनाव घटाने के उपायों पर होगी बात