Union Budget 2018: आज वित्त मंत्री अरूण जेटली ने साल 2018-19 का बजट पेश किया है. इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन मिडिल क्लास को कोई राहत नहीं मिली है. इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बजट में मिडिल क्लास के जेब पर मार पड़ी है और कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से ज्यादातर चीजें महंगी हो गई हैं. आपको यहां बता रहे हैं कि क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा
क्या हुआ महंगा
- मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूट 15 से बढ़ाकर 20% किया जाएगा. इसलिए अब स्मार्टफोन खरीदना हुआ महंगा
- टीवी महंगा हुआ
- ऑटो कलपुर्जे महंगे हो गए हैं
- फुटवियर
- फर्नीचर
- इलेक्ट्रॉ़निक्स
- फूट प्रोसेसिंग
- शिक्षा, स्वास्थ्य पर सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया. इससे आपके हर बिल पर टैक्स बढ़ गया है.
क्या सस्ता
कच्चे काजू पर सीमा शुल्क 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है इससे कच्चा काजू अब सस्ता हो जाएगा.
जेटली ने कहा है कि मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क बढाया गया है. उनका कहना है कि इस कदम से देश में और रोजगारों को बढ़ावा मिलेगा. इससे आयात होने वाले उत्पादों की तुलना में घरेलू उत्पाद सस्ते हो जाएंगे और मांग काफी बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें-