संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. संसद के इस सत्र में प्रतिदिन 5-5 घंटे कार्यवाही चलेगी. राज्य सभा और लोक सभा दोनों का सत्र अलग अलग समय पर होगा. राज्य सभा का सत्र सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक तो लोकसभा का सत्र शाम चार बजे से रात के नौ बजे तक चलेगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसकी जानकारी दी.


प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होंगे 


संसद के बजट सत्र के आयोजन को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. 29 जनवरी को राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद संसद के केंद्रीय सभागार में संयुक्त सत्र को सम्बोधित करेंगे. 1 फरवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा के पटल पर आम बजट पेश किया जाएगा. लोकसभा में बजट सत्र के दौरान इस बार प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होंगे. सांसदों को बजट के सारांश और आर्थिक सर्वेक्षण की डिजिटल प्रति भी उपलब्ध करायी जाएगी. ज्ञात हो कि, संसद के पिछले मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल की व्यवस्था को हटा दिया गया था.


कोरोना को लेकर बरती जा रही है सतर्कता 


श्री बिरला ने संवाददाताओं को बताया कि, पिछले सत्र की तरह इस बार भी कोरोना महामारी को लेकर तमाम जरुरी व्यवस्था की जा रही हैं. संसद के सभी सदस्यों, संसद कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के लिए 27 और 28 जनवरी को संसद भवन परिसर में कोविड जांच की व्यवस्था की गयी है.


दो चरणों में होगा बजट सत्र 


संसद का बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान सदन की कुल 12 बैठकें होंगी. बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान सदन की 21 बैठकें होंगी.


यह भी पढ़ें


कोरोना अपडेट: एक दिन की राहत के बाद नए मामलों में फिर उछाल, एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हुई


असम में पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी कांग्रेस, सीएम के चेहरे पर साधी चुप्पी