(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रविशंकर प्रसाद की चेतावनी, किसानों के कंधे से गोली चलाएंगे तो टुकड़े-टुकड़े गैंग पर होगी कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कृषि कानूनों पर सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि किसानों को पूरी आजादी मिलनी चाहिए कि उनकी फसल हिंदुस्तान में कहीं भी जा सकती है, कोई रोकेगा नहीं.
नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन अब भी जारी है. आंदोलन के कई दिन होने के बाद किसानों का आंदोलन तेज हो चला है. आंदोलन को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बैठकर जल्द से जल्द मामले का हल निकालना चाहती है.
उधर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कृषि कानूनों पर सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि किसानों को पूरी आजादी मिलनी चाहिए कि उनकी फसल हिंदुस्तान में कहीं भी जा सकती है, कोई रोकेगा नहीं. किसानों की फसल पर अलग से मंडी का टैक्स नहीं लगेगा. इस साल भारत सरकार ने एमएसपी के अंतर्गत 60 हजार करोड़ का धान खरीदा है जिसमें से 60 प्रतिशत पंजाब से खरीदा गया.
... तो टुकड़े-टुकड़े को लोगों पर होगी कार्रवाई : रविशंकर प्रसाद रविशंकर ने आगे कहा कि आज अगर किसानों के आंदोलन की आड़ में भारत को तोड़ने वाले टुकड़े-टुकड़े लोग पीछे होकर आंदोलन के कंधे से गोली चलाएंगे तो उनके खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसपर हम कोई समझौता नहीं करेंगे.
View this post on Instagram
विरोध के लिए विरोध चाहे इससे उनकी (विरोधी दलों) छवि खराब हो या उनका दोहरापन दिखाई दे. हमारे देश में जागरण करने का एक बहुत बड़ा केंद्र बिंदु है. किसानों का हित या विरोधी दलों के राजनीतिक स्वार्थ का हित, ये हम देश के सामने रखेंगे. इसकी शुरुआत हो गई है.
ये भी पढ़ें: