UP News: मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, सरिया से लदा तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, चार लोगों की मौत
Uttar Pradesh News: यूपी के मैनपुरी में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने घर में जा घुसा. घर में रह रहे पति-पत्नी समेत ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे 5 अन्य घायल भी हुए हैं.
Mainpuri Road Accident: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सोमवार को बेहद दर्दनाक हादसे में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर (Retired Sub-Inspector) समेत 4 की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक सरिया से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा. हादसे में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर उसकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. फिलहाल जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जीटी रोड स्थित कुरावली थाना क्षेत्र के खिरिया पीपल गांव के पास यह हादसा हुआ. पुलिस के अनुसार ट्रक के तेज रफ्तार होने और उस पर से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ है.
घर में जा घुसा ट्रक
मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित का कहना है 'मैनपुरी में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर बने एक घर में टक्कर मार दी. जिसके कारण इस हादसे में चार की मौत और पांच घायल हो गए हैं.' उन्होंने बताया कि इस भीषण हादसे में घर में रह रहे रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी समेत ट्रक में सवार दो लोगों की भी मौत हो गई. जबकी इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं.
हादसे में चार की मौत
बता दें कि इससे पहले 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) की कार को एक ट्रक ने मार दी थी. जिसके बाद वह गाड़ी को घसीसटता हुआ काफी दूर ले गया था. हालांकि, इस घटना में एसपी नेता देवेंद्र यादव की जान बच गई और वहीं उन्होंने इसे अपने ऊपर जानलेवा हमला करार दिया था. घटना के बाद मैनपुरी सदर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः
Bihar Cabinet Expansion: नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय, जानें- किस पार्टी से होगा स्पीकर?
Independence Day: झंडा फहराने के बाद जब पीएम मोदी ने की कलाकारों से मुलाकात, देखिए तस्वीरें