आगरा: तकनीक की मदद से आगरा पुलिस अब स्मार्ट तरीके से अपराधियों पर शिकंजा कसेगी. दरअसल आगरा में इंट्रीगेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में पुलिस की ट्रेनिंग होना शुरू हो गई हैं. लगभग 288 करोड़ की लागत से बने आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने ICCC में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम विकसित किया गया है. जिसके तहत पुलिस के रिकॉर्ड में फीड अपराधियों के डेटाबेस से इसका मिलान किया गया है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आगरा में 243 जगहों पर 1216 कैमरे लगाए गए हैं. जिसमें से करीब 150 कैमरों में एफआरएस सिस्टम विकसित किया गया है. आगरा स्मार्ट सिटी में इजरायली तकनीकी की मदद से विकसित लिए एफआरएस के जरिए अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी. इसके लिए 1 जनवरी से ड्राई रन शुरू हो गया है और 1 अप्रैल से ये सिस्टम पूरी तरह फंक्शनल हो जाएगा.
अपराधी को पकड़ने में तुरंत मदद मिल सकेगी
आगरा स्मार्ट सिटी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत आंनद मेनन के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति आदतन अपराधी है और उसका डेटाबेस पहले से पुलिस के पास है, तो घटना के बाद उसकी लोकेशन क्या है, तुरंत पता लगाया जा सकेगा. साथ ही अगर कोई व्यक्ति किसी के साथ घटना करके भागता है, तो पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताए गए डिटेल के आधार उस जैसे पहचान वाले अपराधियों का डेटाबेस सर्वर पर निकलकर सामने आ जाएगा जिससे अपराधी को पकड़ने में तुरंत मदद मिल सकेगी.
आगरा एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक स्मार्ट शहर के कांसेप्ट में पुलिस का भी स्मार्ट होना है. इसके लिए एक कंट्रोल रूम अलग से पुलिसलाइन में भी बनाई जा रही है. जहां फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के साथ ही व्हिकल ट्रैकिंग सिस्टम पर आगरा पुलिस स्मार्ट तरीके से काम कर सकेगी. इस सिस्टम में ऑनलाइन तरीके से 50 अपराधियों का डेटा एक बार में और ऑफलाइन सैकड़ों अपराधियों का डेटाबेस सर्वर पर डाल अपराध के खुलासे में मदद मिलेगी.
आगरा में 12 हजार अपराधियों का डेटाबेस तैयार
आगरा एसएसपी के मुताबिक उनके पास आगरा में ही 12 हजार अपराधियों का डेटाबेस तैयार है, जिसको अब सर्वर से अटैच किया जा रहा है. और उन्होंने इसके लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में 12 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई है, जो 24 घंटे इस कंट्रोल रूम से शहर की हरेक गतिविधि पर नज़र रखेंगे. वहीं 1 अप्रैल से ये एफआरएस पूरी तरह काम करना शुरू कर देगा, अभी स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी में इसका ट्रायल रन होना शुरू हो गया है.
बुलंदशहर शराब कांड: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी