सहारनपुर: यूपी पुलिस को सहारनपुर में बड़ी सफलता मिली है. एटीएम बदल कर उनका क्लोनिंग कर एटीएम तैयार कर रुपए की चोरी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार पुलिस टीम के नेतृत्व में गांधी पार्क जनमंच के सामने से 21.30 बजे बजे दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भादवी में एटीएम को बदलकर निकाले गए 2000 रुपए भी बरामद हुए हैं.
यह गैंग एक शातिर किस्म का गैंग है जो लगभग 2 वर्ष से सक्रिय है. आप को बता दे ये गैंग एटीएम मशीन पर भोले भाले व्यक्तियों बुजुर्गों, महिलाओं के पीछे खड़े होकर बातों में लगाकर एटीएम को लेकर अपने पास रखी स्वैप मशीन से स्वैप कर अपने लैपटॉप से एटीएम कार्ड के क्लोन तैयार कर धोखाधड़ी कर उनके विभिन्न बैंक एटीएम मशीन से रुपए निकाल लेता था.
फिलहाल इस गैंग के अन्य साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है अन्य थानो /जनपदों से इस प्रकार के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है दोनों ही आरोपी सहारनपुर जिले के गंगोह कस्बा के मोहल्ला का टाकान के निवासी हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने बताया कि थाना सदर पुलिस द्वारा एटीएम बदलकर उनका लोडिंग कर एटीएम फ्रॉड करने वाला एक गैंग को पकड़ा गया है. यह अंतर्जनपदीय गैंग है, पुलिस ने इस गैंग के दो अभियुक्तों को पकड़ा है जिनके पास से मोबाइल फोन एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड दो लैपटॉप एवं अन्य शॉपिंग मशीन व 17000 रुपये बरामद हुए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह भोले भाले लोगों को फंसाकर उनका एटीएम कार्ड बदलकर स्वैप मशीन द्वारा पैसे निकाल कर ठगी करता है,