लखनऊ. देश में आज लॉक डाउन 5 का दौर शुरू हो गया है. इस चरण में रियायतों का दायरा बढ़ाया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में आज से परिवहन निगम की बस सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. राज्य में अंतर्जनपदीय बस सेवा के तहत 7500 बसों की शुरुआत की जा रही है. आपको बता दें कि जो बसें रेलवे स्टेशन या श्रमिकों के लिए लगी हैं वो वैसे ही लगी रहेंगी. नये दिशा-निर्देशों के तहत बसों में सीट से अधिक यात्री नहीं होंगे और खड़े होकर भी यात्रा नहीं कर सकेंगे. बस स्टेशन के प्रवेश पर थर्मल स्कैनिंग होगी. प्रत्येक छह घंटे पर बस स्टेशन का सैनिटाइजेशन किया जाएगा. सभी बस स्टेशन पर कोविड 19 हेल्प डेस्क होगी. रुट पर रवाना होने से पहले बस का सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
इसके अलावा यात्रियों के लिए पूरी यात्रा में फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बस में चढ़ते समय हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे. अधिकारी यूनिफार्म कोड में जम्प सूट, जैकेट, फेस कवर, ग्लव्स पहनकर रहेंगे. बस स्टेशन के आसपास एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. रविवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेश के लिये गाइड लाइंस जारी करते हुये ये बातें कहीं.
दिशा-निर्देश जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने ट्वीट कर कहा कि परिवहन निगम 1 जून, प्रातः 8 बजे से प्रदेश के अंदर समस्त प्रकार के अंतर्जनपदीय बस सेवाएं पुनः प्रारंभ करेगा. परिवहन निगम अपने समस्त "सम्मानित यात्रियों"का हार्दिक स्वागत करता है. परिवहन निगम अपने सभी यात्रियों की "सुगम और सुरक्षित यात्रा” के लिए कटिबद्ध है.