यूपी: अगर सपा-बसपा गठबंधन ‘महामिलावट’ तो 38 पार्टियों का बीजेपी नीत गठबंधन क्या?- अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन 'महामिलावट' है तो 38 दलों के बीजेपी के गठबंधन को क्या कहा जाएगा? उन्होंने कहा कि पहले चरण में जो वोट पड़े हैं उसकी आवाज अभी तक सुनायी पड़ रही है.
![यूपी: अगर सपा-बसपा गठबंधन ‘महामिलावट’ तो 38 पार्टियों का बीजेपी नीत गठबंधन क्या?- अखिलेश यादव UP- Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav targets BJP govt and alliance of 38 parties यूपी: अगर सपा-बसपा गठबंधन ‘महामिलावट’ तो 38 पार्टियों का बीजेपी नीत गठबंधन क्या?- अखिलेश यादव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/13071113/akhilesh-yadav-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एटा/मुरादाबाद: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा-बसपा गठबंधन को 'महामिलावट' कहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा कि अगर दो दलों का गठबंधन ‘महामिलावट’ है तो 38 पार्टियों के बीजेपी नीत गठबंधन को क्या कहा जाएगा.
अखिलेश ने एटा और मुरादाबाद में महागठबंधन के प्रत्याशियों कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव और एस.टी. हसन के समर्थन में जनसभाएं आयोजित कीं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन बनने के बाद बहुत से राजनैतिक दलों की भाषा बदल गयी है. अगर दो दलों (सपा-बसपा) का गठबंधन 'महामिलावट' है तो 38 दलों के बीजेपी के गठबंधन को क्या कहा जाएगा? उन्होंने कहा कि पहले चरण में जो वोट पड़े हैं उसकी आवाज अभी तक सुनायी पड़ रही है. यह गठबंधन के पक्ष में है. हमारा गठबंधन महापरिवर्तन लायेगा. वह सामाजिक न्याय के साथ आजादी दिलाएगा। यह गठबंधन राजनैतिक रास्ता बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत कर रहा है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि किसानों की आय दोगुना होने का बीजेपी का वादा हवा-हवाई साबित हुआ. किसानों को तो पैदावार की लागत मूल्य तक नहीं मिल रहा है. बीजेपी के दो करोड़ नौकरी देने का वादा झूठा साबित हुआ. नौजवानों के रोजगार मांगने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें पकौड़ा बनाने की सलाह दे दी.
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में नौकरियों की चोरी हो गयी, किसानों के खाद की बोरी से 5 किलो खाद चोरी हो गयी. जीएसटी से छोटे व्यापारी बेहाल हैं, नोटबंदी, कालाधन, भ्रष्टाचार खत्म होने की बात झूठी साबित हो गयी. देश गरीबी, बेरोजगारी, बीमारी के मामले में दुनिया में आगे हो गया है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज में जहर घोल रही है. वह देश को बर्बाद करना चाहती है इसलिए सरकार बनाना चाहती है. हम राष्ट्रहित में नयी सरकार और नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
यूपी: बीजेपी ने 7 और उम्मीदवार घोषित किए, गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे रवि किशन
बीजेपी ने जूताकांड से विवादों में आए शरद त्रिपाठी का टिकट कटा मथुरा वालों, हेमा को बड़ी जीत नहीं मिली तो पानी की टंकी पर चढ़ जाउंगा- धर्मेंद्र गोरखपुर से टिकट पाने वाले अभिनेता रविकिशन के बारे में जानें कुछ रोचक बातें पीलीभीत: बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी का विवादित बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)