नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में मैनेजर गौरव चंदेल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. गौरव चंदेल की हत्या लूट के विरोध में हुई थी. 6 जनवरी को बदमाशों ने गोली मारकर गौरव चंदेल की हत्या कर दी थी और कार, मोबाईल और सारा सामान लूट लिया था. गौरव चंदेल की हत्या तब हुई थी, जब वह गुरुग्राम से अपने घर ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी लौट रहे थे.


अज्ञात बदमाशों ने मैनेजर को बंधक बनाकर उनकी कार, मोबाइल, लैपटॉप लूट लिए थे. बाद में विरोध करने पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. खून से लथपथ मैनेजर का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था. मैनेजर गौरव चंदेल गुरुग्राम कंपनी में काम करते थे.


पुलिस को सूचना देने के बाद मृतक के परिजन रातभर मैनेजर गौरव चंदेल को ढूंढते रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों के रात भर ढूंढने के बाद मैनेजर का शव सड़क किनारे नोएडा पृथला के पास चार मूर्ति गोल चक्कर से सड़क किनारे लहूलुहान परिस्थिति में पड़ा हुआ मिला. वहीं, इस मामले में अब गौरव के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो हो सकता है गौरव चंदेल की जान बच सकती थी.


मृतक मैनेजर की पत्नी ने कहा है कि अगर सरकार मेरे पति को लौटा सकती है तो लौटा दे, क्योंकि मेरे घर को चलाने वाले वही थे. अब हमें कौन सहारा देगा. पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं. एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चार टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर भी जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें-
इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान ने दागी एक दर्जन मिसाइलें, ट्रंप बोले- 'ऑल इज वेल'
Iran Vs USA: 10 प्वाइंट्स में जानिए ईरान और अमेरिका के बीच कैसे बढ़ा तनाव
ट्रंप ने मारे गए ईरानी कमांडर सुलेमानी को बताया 'राक्षस', कहा-मारकर कई बेगुनाहों की जान बचाई