लखनऊ: शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिज़वी की तबियत बिगड़ गई है. रिज़वी को सांस लेने में तकलीफ के बाद चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वसीम रिज़वी का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. फिलहाल वे कोरोना संदिग्ध हैं या नहीं ये तय नहीं है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पचा चल पाएगा. बता दें कि वसीम रिजवी कुछ दिन पहले ही विदेय़ यात्रा से लौटे हैं.


वहीं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक 33 वर्षीय निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस व्यक्ति का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. इसका साफ मतलब है कि यह केस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आन से हुआ है. इस बात की जानकारी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के डॉ सुधीर सिंह ने दी है.


योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के एलान के बाद कहा है कि जरूरी सामान के लिए भी घर से न निकले. सरकार जरूरी सामान घर घर पहुंचायेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक 15 अप्रेल तक लॉक डाउन के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है.


कोरोना संक्रमण के नित नए मामले सामने आते देख मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर लॉकडाउन जनपदों में तैयारियों की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजन, विधवा और निराश्रित महिलाओं को पेंशन इसी माह में भेज दें. इन सभी को भेजी जाने वाली अगली किश्त 8-9 अप्रैल तक चली जाए. मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाए गए, कमांड सेंटर को इंटीग्रेटेड करते हुए उसे सीएम हेल्पलाइन, 108, और 112 से जोड़ने के भी निर्देश दिए.


सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए एक इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर स्थापित करें. जिससे किसी भी आपदा के आने पर समय पर रिस्पॉन्स किया जा सके. जिन शहरों को लॉक डाउन किया गया है, वहां सप्लाई चेन को व्यवस्थित करें. लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए मंडी परिषद फलों और सब्जी बेचने वालों को चिन्हित कर मोहल्लों और कॉलोनियों में भेजें.


Lockdown के दौरान Big Bazaar कराएगा डोरस्टेप डिलीवरी, इन राज्यों में घर तक पहुंचाएगा सामान


भोपाल: कोरोना पॉजिटिव लड़की के पत्रकार पिता भी पॉजिटिव, कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस थे शामिल