कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देशवासियों से निवेदन कर रहे हैं कि किसी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम ना किया जाए और घर मे रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर जयंती को लेकर निर्देश जारी किया था कि इस अवसर पर किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं होगा.


सीएम योगी ने अंबेडकर जयंती घर पर मनाई लेकिन उनकी पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि उनके आदेश को नहीं मानते दिखे. कुशीनगर के सांसद विजय दुबे अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम मनाने रामकोला कसबे में पहुंच गए. यहां नगर पंचायत की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जब सांसद कार्यक्रम में पहुंचे तो फिर कैसा लॉकडाउन और कैसा निर्देश.


जब कार्यक्रम का वीडियो बन रहा था तो सांसद जी निर्देश दे रहे थे कि ऐसा फोटो खींचिएगा की केवल केक का फोटो आए. फोटो में भीड़ ना दिखे. खैर मौके पर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाया तो सारी बातें भी उसमे रिकॉर्ड हो गईं. इस पूरे मामले में सांसद विजय दुबे ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.


कुशीनगर से बीजेपी के सांसद विजय दुबे हैं. कुशीनगर में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम होना था. कार्यक्रम को लेकर नगर पंचायत रामकोला द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की तस्वीर रखी गई थी. इसके लिए बाकायदा केक भी बनवाया गया था. सांसद यहां 10 बजे के पहले ही पहुंच गए.


पहले अंबेडकर जयंती की कार्यक्रम मनाया गया. इस कार्यक्रम में लोगों ने लॉकडाउन का कोई पालन नहीं किया. इसके बाद सांसद विजय दुबे ने लोगों के साथ नगर पंचायत ऑफिस में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन भी सुना. इस पूरे मामले में विजय दुबे ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. जब मामला मीडिया में आया तो सांसद के कान खड़े हो गए.


ये भी पढ़ें-


जानिए- ताजा गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार में कितने लोग शामिल हो सकते हैं


बढ़ सकती हैं तब्लीगी जमात की मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया