लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत की जाँच आगे बढ़ गई है. पुलिस ने महिला के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 9/10 जून की रात में महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी थी. उस वक़्त परिवार वालों ने पुलिस को बताये बिना ही शव को दफना दिया था.
मायके वालों को हत्या का शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी
बाद में महिला के मायके वालों को हत्या का शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी. अब पुलिस हत्या या आत्म हत्या के राज़ से पर्दा उठाएगी. घटना मझोला थाना इलाके की है. मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अकरम की पत्नी जूही ने जानकारी के अनुसार 9/10 जून की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
यह भी पढ़ें : गिरफ्तारी से 3 दिन पहले ही जान गई थी पुलिस कि कहां 'छिपे' हैं कर्णन
परिजनों के अनुसार जूही के शरीर पर चोटों के निशान साफ़ दिखाई दे रहे थे
जिसकी सूचना उसके मायके वालों को भी दे दी गयी, जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो परिजनों के अनुसार जूही के शरीर पर चोटों के निशान साफ़ दिखाई दे रहे थे. जिसके बारे में घर वालों से भी पूछा गया. लेकिन, उस समय उनकी कोई बात नहीं सुनी गयी. बिना पुलिस को सूचना दिए जूही का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
जताते हुए अज्ञात के खिलाफ 14 जून को हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया
लेकिन, मृतका के परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए अज्ञात के खिलाफ 14 जून को हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. पोस्टमार्टम कराने की गुहार पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में शव को कब्र से निकाला गया. मृतका जूही की शादी प्रॉपर्टी डीलर अकरम से लगभग 10 साल पहले हुई थी.
यह भी पढ़ें : 'आशिक' चोर की चार-चार गर्लफ्रेंड्स, चोरी की अलग-अलग बाइकों पर घुमाता था