इस साल भारत में दस्तक देंगी ये हुंडई कारें
नई दिल्लीः भारतीय कार बाजार में हुंडई मोटर्स ने पिछले साल 10 लाख रूपए से कम प्राइस टैग वाली एक भी कार लॉन्च नहीं की, बीते साल कंपनी की पेशकश में शुमार थीं नई ट्यूसॉन एसयूवी और नई एलांट्रा सेडान, इन दोनों ही कारों को अच्छे डिजायन, परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के लिए काफी सराहा गया. अब नए साल में कंपनी की योजना दस लाख रूपए से कम कीमत वाली कार और नए सेगमेंट में नई कार उतारने की है. इन में एक हैचबैक और सेडान का फेसलिफ्ट अवतार और प्रीमियम हाइब्रिड कारों की लॉन्चिंग शामिल है, आइए जानते हैं हुंडई मोटर्स की इस साल लॉन्च होने वाली कारों के बारे में…
संभावित लॉन्चिंग: जनवरी-फरवरी
भारतीय कार बाजार में ग्रैंड आई10 का प्रदर्शन शुरू से ही काफी अच्छा रहा है, इस के खाते में बिक्री के अच्छे आंकड़े भी दर्ज होते हैं. बिक्री के मामले में यह पिछले साल हुंडई की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शुमार थी. अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है. इस में नई कास्केडिंग ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे. एडवांस फीचर के तौर पर इस में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करेगा. अटकलें हैं इसे मौजूदा इंजन ऑप्शन में ही उतारा जाएगा.
हुंडई वरना
संभावित लॉन्चिंग: अप्रैल-मई
नई वरना, हुंडई का इस साल का दूसरा बड़ा लॉन्च होगी. संभावना है कि मारूति सियाज़ को टक्कर देने के लिए नई वरना को हाइब्रिड अवतार में भी उतारा जा सकता है. पिछले साल अप्रैल महीने में बीजिंग इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल एग्जिबिशन के दौरान नई वरना से पर्दा उठा था. नई वरना को हुंडई की नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है, इसी थीम पर नई एलांट्रा भी बनी है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे फीचर मिल सकते हैं. संभावना है कि इसमें मौजूदा पेट्रोल और डीज़ल इंजन ही मिलेंगे.
हुंडई सोनाटा
संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक या फिर 2018 की शुरूआत में
अटकलें हैं कि नई सोनाटा भी हाइब्रिड अवतार में आएगी. इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी, होंडा अकॉर्ड और फॉक्सवेगन की जल्द आने वाली पसात जीटीई से होगा. इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 156 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देगा. पेट्रोल इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर से भी जुड़ा होगा, इनकी संयुक्त पावर करीब 195 पीएस होगी.
हुंडई आयनिक
संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक या फिर 2018 की शुरूआत में
यह हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार है. यूरोपियन बाजार में हुंडई आयनिक के तीन वेरिएंट ‘ऑल इलेक्ट्रिक’, ‘प्लग-इन हाइब्रिड’ और ‘रेग्यूलर हाइब्रिड’ उतारे जाएंगे. भारत को लेकर संभावना है कि यहां इसे केवल प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट में उतारा जा सकता है. इसमें 8.9 किलोवॉट की लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी लगी होगी, जो फुल चार्ज में 50 किलोमीटर की रेंज देगी. इसकी पावर 61 पीएस हो सकती है. इलेक्ट्रिक मोटर के साथ इसमें 1.6 लीटर का इंजन भी मिलेगा, इसकी पावर 105 पीएस होगी. संभावना है कि इसमें 6-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स मिलेगा, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा. भारत में इसे सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा.