California Gurudwara Firing: अमेरिका के कैलिफोर्निया के गुरुद्वारा में हुई गोलीबारी, घायल लोगों की हालत गंभीर
California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक गुरुद्वारे में रविवार (26 मार्च) को दो लोगों को गोली मार दी गई. दोनों की हालत गंभीर है. सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता ने कहा कि तीन लोग लड़ाई में शामिल थे.
![California Gurudwara Firing: अमेरिका के कैलिफोर्निया के गुरुद्वारा में हुई गोलीबारी, घायल लोगों की हालत गंभीर US California firing in Gurudwara two people Injured in latest update California Gurudwara Firing: अमेरिका के कैलिफोर्निया के गुरुद्वारा में हुई गोलीबारी, घायल लोगों की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/e62a0b649fb8bc894a64241d2ed9c07e1671426622065470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
California Gurudwara:अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक गुरुद्वारे में रविवार (26 मार्च) को दो लोगों को गोली मार दी गई. इस घटना पर पुलिस ने कहा कि यह घटना घृणा से संबंधित नहीं है. यह घटना सैक्रामेंटो काउंटी के गुरुद्वारा सिख सोसाइटी में दोपहर करीब 2:30 बजे हुई.
वहीं हमले के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दोनों पीड़ितों की हालत गंभीर है. हमले के बाद सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ के कार्यालय के प्रवक्ता अमर गांधी ने कहा कि इस घटना में दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई है. दोनों लोग एक दूसरे को जानते हैं.
घायल लोग एक दूसरे को जानते थे
सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि तीन लोग एक लड़ाई में शामिल थे. इसी दौरान लड़ाई गोलीबारी तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि लड़ाई के दौरान एक आदमी नीचे गिरा हुआ था, तभी एक संदिग्ध ने नीचे गिरे हुए आदमी को गोली मार दी. इसके तुरंत बाद गोली लगने से घायल व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को भी गोली मार दी.
वहीं सार्जेंट ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि उस झगड़े में शामिल सभी लोग एक-दूसरे को जानते थे. उनके बीच इससे पहले भी किसी विवाद की वजह से लड़ाई शुरू हुई थी. हालांकि, घटना को लेकर पुलिस के तरफ से जांच की जा रही है.
अमेरिका में बढ़ाता गन कल्चर
पिछले कुछ सालों से अमेरिका में कई घातक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. अमेरिका में बंदूक से हिंसा आम हो गई है. इसी दिक्कत को देखते हुए देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन हाल ही में बंदूक के खरीद-बिक्री के संबंधित नए कानून बनाए. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इससे बंदूक की बिक्री को लेकर सरकार के पास ज्यादा जानकारियां हो सकती है. पिछले हफ्ते ही कोलोराडो की राजधानी डेनवर में ईस्ट हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:US Flight: टेकऑफ से पहले इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश, 3 घंटे लेट हुई फ्लाइट, आरोपी गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)