लखनऊ. उत्तर प्रदेश में डेढ़ साल से इंतजार कर रहे उन अभ्यर्थियों का सपना पूरा होने जा रहा है जब उन्हें अध्यापक पद पर नौकरी मिल जाएगी. योगी सरकार की दूसरी बड़ी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा अब अंतिम चरण में है. 69 हज़ार पदों की जिस भर्ती का पूरा होने का इंतजार अभ्यर्थी थे लंबे समय से कर रहे थे, उसकी काउंसलिंग आज सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी. 6 जून तक प्रदेश के स्कूलों को 67,867 नए शिक्षक मिल जाएंगे. भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2019 को हुआ था. मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनका कहना है कि आखिरकार वो दिन आने वाला है जिसका डेढ़ साल से इंतजार था.


हालांकि अभ्यर्थियों का ये भी मानना है कि भर्ती में देरी के लिए शासन के अधिकारी भी जिम्मेदार हैं. अगर सिस्टम में खामियां न हो तो मामले कोर्ट में नहीं फंसेंगे. सरकार को सिस्टम दुरुस्त करना चाहिए. मेरिट लिस्ट जारी होने के मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने एबीपी गंगा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा अब कोई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहेगा. योगी सरकार में अब तक 50 हज़ार शिक्षक भर्ती हो चुके हैं, जबकि 67,867 शिक्षक 6 जून तक मिल जाएंगे. सरकार जैसे योग्य शिक्षक चाहती है वैसे ही मिलेंगे. सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलेगी.


75 जिलों के लिये जारी हुई चयन सूची
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद ने 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की जिलेवार आवंटन की सूची मंगलवार को जारी कर दी थी. परिषद ने सभी 75 जिलों के लिये 67867 अभ्यर्थियों की चयन सूची को वेबसाइट पर डाल दिया था. इसके अलावा 1133 एसटी अभ्यर्थी नहीं मिलने के चलते उनकी सीटें खाली रखी गई हैं. आपको बता दें कि तीन जून से छह जून तक जिलों में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव विजय शंकर मिश्रा ने ये सूची जारी की. यूपी में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की जानी है.


काउंसिलिंग में जरूरी दस्तावेज


काउंसिलिंग में अभ्यर्थी सभी शैक्षिक अभिलेखों की दो सेट में स्व प्रमाणित छाया प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पदनाम से आवेदन शुल्क (सामान्य, ओबीसी के लिए 500, एससी-एसटी के लिए 200 एवं विकलांग के लिए नि:शुल्क) का बैंकड्राफ्ट लेकर शामिल होंगे. काउंसलिंग में 100 रुपये के नोटरी शपथ पत्र पर इस आशय की घोषणा करनी होगी कि ऑनलाइन आवेदन में भरी सभी सूचनाएं सही हैं। जनपद में नियुक्ति के उपरांत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ें.


UP Assistant Teacher 69 हजार शिक्षक भर्ती की जिलेवार चयन सूची जारी, 3से 6 जून के बीच होगी काउंसिलिंग