Kanpur Dehat, Inspector Beaten Young Man: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आने के बाद मामले में अकबरपुर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, मामला कानपुर देहात के जिला अस्पताल का है, जहां पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के लोग अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. इस दौरान एक स्वास्थ्यकर्मी को पुलिस ने बर्बरता के साथ सरेआम बेरहमी से पीट दिया. सामने आए वीडियो में बच्चे को गोद में लिए शख्स पर इंस्पेक्टर जमकर लाठी बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. इंस्पेक्टर ने लाठियों से हमला करते हुए शख्स के बच्चे को भी छीनने की कोशिश की थी.


इस वीडियो के सामने आने के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने ट्वीट कर मामले को तुल दिया था. इसे लेकर आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया. कानपुर नगर के आईजी प्रशांत कुमार ने इस पूरे मामले का निरीक्षण करने के लिए कानपुर देहात का दौरा किया. इस दौरे के दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए पुलिस की ओर से किए गए इस व्यवहार और घटना को निंदनीय बताया और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि पुलिस की ओर से इस तरीके की बर्बरता किसी भी हाल में सही नहीं मानी जाएगी.


वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे को लिए शख्स 


मामले पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रजनीश शुक्ला की पत्नी ने कहा कि मेरे पति को बर्बरता के साथ मारा गया है. पीड़ित परिवार लगातार अपने साथ हुई आपबीती बता रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में शख्स ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि बच्चे को लग जाएगी, मत मारिए. वहीं, इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी शख्स पीछा करते हैं और कुछ अधिकारी बच्चे को जबरदस्ती उससे दूर खींचने की कोशिश करते हैं. इस दौरान शख्स कह रहा है कि यह उसका बच्चा है, बच्चा रोने लगता है.


ये भी पढ़ें-


Zoom Call पर 900 स्टाफ को निकालने वाले CEO को लेकर आनंद महिंद्रा ने किया सवाल, 'क्या खुद बच सकते हैं?'


Accident Insurance: बेडरूम से घर के दफ्तर जाने में चोटिल होने पर कर सकेंगे इंश्योरेंस क्लेम, जर्मनी की अदालत का फैसला