Corona Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने यह ऐलान किया है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने से पहले सभी टीचर्स के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Drive) के तहत  2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज राज्यों को उपलब्ध कराई जा रही है. यह इन वैक्सीन डोज को 27 से 30 अगस्त तक भेजा जाएगा.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य यह टारगेट रखें कि 5 सितंबर से पहले सभी टीचर्स को कोरोना का टीका लगा दें. उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि इस महीने हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की योजना के अतिरिक्त 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जा रही हैं. हमने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाने का प्रयास करें.



कई राज्यों में खोले जा रहें स्कूल
आपको बता दें कि कई राज्यों ने अपने यहां स्कूल खोलने का फैसला कर लिया है. ऐसे में सरकार का फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को कोरोना का टीका लगाया जाए ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. आपको बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अबतक 60 करोड़ वैक्‍सीन की डोज देशभर में लोगों को लगाई जा चुकी है. देश में अभी तीन वैक्‍सीन कोविशील्‍ड (Covishield), कोवैक्‍सीन (Covaxin) और स्‍पूतनिक वी (Sputnik-V) की डोज लगाई जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Covid Vaccination: मध्य प्रदेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा डोज लगाने वाला दूसरा राज्य बना


Covid-19: देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 5 दिन के आंकड़े कर रहे तस्दीक