'विघ्नहर्ता गणेश' में देवी पार्वती का रोल निभाने वाली आकांक्षा पुरी छोड़ रही हैं शो, शेयर किया इमोशनल वीडियो
धारवाहिक में देवी पार्वती के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री आकांक्षा पुरी अब शो छोड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके उन्होंने खुद यह बात कही है.
!['विघ्नहर्ता गणेश' में देवी पार्वती का रोल निभाने वाली आकांक्षा पुरी छोड़ रही हैं शो, शेयर किया इमोशनल वीडियो Vighnaharta Ganesh actress Akanksha Puri is leaving show shared video with fans 'विघ्नहर्ता गणेश' में देवी पार्वती का रोल निभाने वाली आकांक्षा पुरी छोड़ रही हैं शो, शेयर किया इमोशनल वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/01101434/Akanksha-Puri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई. टीवी के लोकप्रिय धारावाहिकों में शामिल 'विघ्नहर्ता गणेश' फिर से चर्चा में हैं. इस धारवाहिक में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अब शो छोड़ने जा रही हैं. धारावाहिक में देवी पार्वती के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री आकांक्षा पुरी अब अलग हो रही हैं.
हालांकि आकांक्षा के धारावाहिक छोड़ने के चर्चा काफी दिनों से चल रही थी लेकिन अब उन्होंने खुद ही स्थिति साफ कर दिया है. आकांक्षा ने शो के अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग के समय का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वे देवी पार्वती की भूमिका में सजी-धजी नजर आ रही हैं.
आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किये इस वीडियो कहा कि ये उनका आखिरी एपिसोड है. वीडियो में वे कह रही हैं कि, आज मेरे देवी पार्वती के तौर पर शूट का मेरा आखिर दिन है. इसलिए मैंने सोचा आखिरी बार मैं देवी पार्वती के तौर पर आपके लोगों से बात करूं.
आकांक्षा आगे कहती हैं कि मैं थोड़ी सी इमोशनल हूं क्योंकि आज आखिरी बार देवी पार्वती की भूमिका के लिये ये कॉस्ट्यूम, मेकअप और ज्वैलरी पहनी है. उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया कहते हुये कहा, आप लोगों ने तीन साल तक में मुझे बहुत प्यार दिया. मुझे देवी पार्वती के तौर पर स्वीकार किया और उम्मीद करती हूं कि आपका आशीर्वाद और प्यार आगे भी मुझे ऐसे ही मिलता रहेगा.
शो को लेकर आकांक्षा ने कहा कि धारावाहिक में जो नई पार्वती आएंगी, उन्हें भी ऐसे ही अपना सपोर्ट और प्यार दें. वीडियो के कैप्शन में आकांक्षा ने लिखा कि उनके लिये यह बेहद इमोशनल पल है. क्योंकि उन्हें शो की कास्ट, क्रू और फैंस को गुडबाय कहना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-
Dimple Kapadia से लेकर Aditi Rao Hydari तक इन बॉलीवुड हसीनाओं ने की कम उम्र में शादी
अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म 'खाली पीली' का फर्स्ट लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)