Vir Das Statement: एक्टर और कॉमेडियन वीर दास एक बार फिर अपने बयानों के चलते विवादों में आ बने हैं. बीते दिनों उन्होंने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडप कॉमेडी शो के दौरान एक कविता लोगों के सामने पढ़ी. ये कविता "टू इंडियाज" नाम से थी. वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का सेगमेंट शेयर किया जिसे देख यूजर्स भड़क उठे और उन पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया.


वीर दास के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा दिखा तो साथ ही नेताओं ने भी वीडियो पर आपत्ति जताई. बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने उनके वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "वीर दास आप भारत से है. जहां आप अपने ही देश का अपमान कर जीवन जी रहे हैं. आप उस भारत से हैं जो आपको इस तरह के घिनौने बयान अपमानजनक बातें करने की अनुमति देता है."


दरअसल, वीर दास की कविता की कुछ बोल कुछ इस तरह हैं....


मैं उस भारत से आता हूं जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं.
मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं. 
मैं उस भारत से आता हूं जहां हम वेजेटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को देते हैं.






वीर दास ने दी सफाई


वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा देखते हुए अब वीर दास ने अपनी सफाई में कहा है कि, उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था बल्कि वो वीडियो में लोगों की सोच को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, "एक ही विषय के बारे में दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में वीडियो में बात हो रही है और ये किसी तरह का कोई रहस्य नहीं है जिसे लोग जानते नहीं है."


वीर दास ने ट्विटर पर एक नोट साझा कर कहा कि उनका इरादा यह याद दिलाने का था कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’ है. वीर दास ने आगे कहा कि, "लोग भारत को एक उम्मीद के साथ देखते हैं. नफरत के साथ नहीं. लोग भारत के लिए तालियां बजाते हैं इज्जत देते हैं और मुझे अपने देश पर गर्व है. मैं इस गर्व के साथ जीता हूं." 


यह भी पढ़ें.


Ration At Doorstep Scheme: अब इस राज्य में घर बैठे मिलेगा राशन, 10 करोड़ लोगों को होगा फायदा


SC on Community Kitchen: सामुदायिक रसोई बनाने पर SC सख्त, कहा- लोगों को भुखमरी से बचाना एक सरकार का कर्तव्य