कोरोना महामारी के बीच नए साल का जश्न लोगों ने अपने अपने तरीके से मनाया. किसी ने दिए जलाए, किसी ने केक काटा तो किसी ने डांस कर नए साल का स्वागत किया. लेकिन इस सबके बीच पाकिस्तान के पेशावर में रहने वाले एक शख्स को सेलिब्रेट करने का ऐसा तरीका सूझा जिसने उसे हथकड़ियां लदवा दी.


पेशावर में एक शख्स वूल्फ मास्क पहनकर लोगों को और बच्चों को डरा रहा था, गली से आने जाने वाले हर राहगीर के साथ वो यही हरकत कर रहा था. लेकिन लोगों को शायद उसके सेलिब्रेट करने का ये तरीका पसंद नहीं आया और उन्होंने पुलिस से उसकी शिकायत कर दी. बस फिर क्या था पुलिस आई और उसको गिरफ्तार कर ले गई. अब उसपर कानूनी कार्रवाई भी होगी.





सोशल मीडिया पर लोग इसबारे में खूब बात कर रहे हैं. लोग जमकर इसपर अपनी राय रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा इस मास्क को देखकर कोई इसके पास नहीं आएगा, ये कोरोना वायरस से बचने का सबसे शानदार तरीका है.


आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह मास्क कोविड से बचा सकता है.'


इस पोस्ट को एक जनवरी को शेयर किया गया था और अबतक इसे हजारों लोग देख चुके हैं वहीं 7000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है.



छत्तीसगढ़: कांकेर पुलिस स्टेशन में सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे भालू, वायरल हुआ वीडियो

नए साल के जश्न पर पड़ी कोरोना की मार, टाइम्स स्क्वायर की सड़कें रहीं वीरान, लोग हुए मायूस