वोल्टास बेको के एक विज्ञापन से इंटरनेट की दुनिया में हंगामा खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया यूजर विज्ञापन को लैंगिक भेदभाव वाला बता रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद महिला-पुरुष में भेदभाव पर नई बहस छिड़ गई है. दरअसल वीडियो में चार औरतों को डिश वाशर के फायदे के बारे में चर्चा करते हुए देखा जा सकता है.
कंपनी के विज्ञापन पर विवाद
वीडियो में चार औरतों डिश वाशर का विज्ञापन करते हुए नजर आ रही हैं. घरेलू उपकरण के फायदे के बारे में सभी महिलाएं चर्चा कर रही हैं. विज्ञापन में कहा गया है, "इन दिनों वोल्टास बेको के डिश वाशर ने जिंदगी को आसान बना दिया है और घरेलू कामकाज को सुविधाजनक. डिश वाशर को रियल मॉम ने इस्तेमाल किया है. उनकी तरफ से स्वीकृति की मुहर लग गई है. इसलिए भरोसा कीजिए और आज ही घर के लिए एक डिश वाशर लेकर आइए."
लैंगिक भेदभाव का लगा आरोप
विज्ञापन का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने आलोचना करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग तरह से विज्ञापन पर नाराजगी जता रहे हैं. दरअसल विज्ञापन का टैगलाइन सवालों के केंद्र में है क्योंकि टैगलाइन में किसी पुरुष का जिक्र नहीं है. पत्रकार फया डिसूजा ने सवाल किया, "क्या पुरुषों को डिश वाशर की जरूरत नहीं होती है?"
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने सवाल किया, "विज्ञापन में किसी पुरुष मॉडल का इस्तेमाल नहीं किया गया? क्या पुरुषों को डिश वाशर की बिल्कुल जरूरत नहीं होती?"
टैगलाइन पर निशाना साधते हुए एक अन्य यूजर ने व्यंग्य कसा, "रियल मॉम? मुझे यकीन है कि वीडियो में दिख रही महिलाएं घर पर डिश धोने का काम नहीं करती होंगी. मनगढ़ंत विज्ञापन रियल मॉम जैसे शब्द का इस्तेमाल कर मत बनाइए."
बंगाल चुनाव: ममता की पार्टी TMC की पहली बड़ी डिजिटल रैली आज, 5 करोड़ लोगों तक पहुंचने की योजना
राजीव गांधी हत्याकांड की आरोपी नलिनी श्रीहरन ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश, 29 सालों से है बंद