Petrol-Diesel Prices Today in Your City:  केंद्र सरकार ने बुधवार शाम को पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था. इस फैसले से पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ गिरावट आई. इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी वैट की दरों में कटौती कर दी, जिसके बाद कीमतें और कम हो गईं और जनता को कुछ राहत मिली. आइए अब बताते हैं कि 5 नवंबर यानी शुक्रवार के दिन आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस दर पर मिल रहा है. 


दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 103.97 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. 


मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.


चेन्नई: यहां पेट्रोल दिल्ली और मुंबई से थोड़ा कम यानी 101.51 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 91.53 रुपये लीटर है.


बेंगलुरु: यहां पेट्रोल की कीमत 100.58 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल को आप 85.01 रुपये प्रति लीटर की दर से ले सकते हैं.


कोलकाता: कोलकाता में 104.67 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. डीजल का दाम 89.79 रुपये प्रति लीटर है. 


नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.35 रुपये लीटर  है. वहीं डीजल 86.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. 


लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपये लीटर है. जबकि डीजल का दाम 86.80 रुपये लीटर है. 


गुरुग्राम: देश के बिजनेस हब गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 95.90 रुपये लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 87.11 रुपये लीटर है. 


फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार के दिन पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 87.41 रुपये लीटर है. 


गौरतलब है कि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं. लेकिन हालिया समय में कीमतों में हुई कटौती नागरिकों और बिजनेस को काफी हद तक राहत देगी.


ये भी पढ़ें 


PM Modi in Kedarnath Live: केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं


Petrol-Diesel Price: फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए ऊर्जा विशेषज्ञ ने क्या वजह बताई