मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में मंगलवार को लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी दफ्तर में मौजूद रिया की ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई. NCB ने रिया की न्यायिक हिरासत की मांग की. NCB ने 21 तारीख तक की रिमांड मांगी जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है.
एबीपी न्यूज के पास एनसीबी की रिमांड एप्लीकेशन की कॉपी. इस कॉपी के मुताबिक रिया के बयानों से साफ है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी. कॉपी में कहा गया है कि रिया ने ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होने की बात कबूल की है.
रिमांड कॉपी में कहा गया है कि रिया के बयानों से साफ हुआ है कि वह ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर हैं. सुशांत के लिए रिया चक्रवर्ती ड्रग मंगवाती थी. ड्रग के लिए पैसा भी सुशांत के अकाउंट से रिया ही देती थी.
एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान एनसीबी ने उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से आमना-सामना कराया.
गौरतलब है कि एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी. एनसीबी ने पिछले कुछ दिनों में मामले की जांच के दौरान इन तीनों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:
बड़ी खबर: सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार