बिजनेस के लिए काफी मायने रखता है अंक ज्योतिष, Numerologist ने बताई इसकी खासियत
बिजनेस Numerology का उपयोग उद्योग और व्यवसाय जगत में किया जाता है. इसमें लोगों को उनकी जन्म तारीख, नाम, व्यवसाय का नाम, बिजनेस पार्टनर की जन्म तारीख आदि की सहायता से मार्गदर्शन दिया जाता है.
लोग या तो नौकरी करते हैं या फिर अपना जीवनयापन करने के लिए बिजनेस करते हैं. वहीं नौकरीपेशा लोगों को हर महीने सैलरी मिलते रहती है लेकिन बिजनेस करने वाले लोगों को प्रॉफिट या फिर लॉस उठाना पड़ता है. बिजनेस बेहतर तरीके से चले इसके लिए जहां प्रोडक्ट और सर्विस की क्वालिटी के साथ ही कंपनी, दुकान या ब्रांड का सही नाम होना भी सफलता पाने के लिए बहुत जरूरी है. इसमें एक अंक ज्योतिष आपकी काफी मदद कर सकता है.
बिजनेस अंक ज्योतिष को लेकर Divinne Sciences की फाउंडर और Numerologist शोभा आई जैन (Shobha I Jain) ने बताया कि बिजनेस अंक ज्योतिष अंक शास्त्र की महत्वपूर्ण शाखा है. बिजनेस Numerology का उपयोग उद्योग और व्यवसाय जगत में किया जाता है. इसमें लोगों को उनकी जन्म तारीख, नाम, व्यवसाय का नाम, बिजनेस पार्टनर की जन्म तारीख और बिजनेस पार्टनर का नाम आदि की सहायता से मार्गदर्शन दिया जाता है.
Numerologist Shobha I Jain का कहना है कि आप अगर नया कारोबार, कंपनी, दुकान या कोई फैक्ट्री शुरू कर रहे हैं तो उसके लिए सही नाम चुनना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण काम होता है, यह नाम आपके व्यवसाय के अनुसार तो होना ही चाहिए, साथ ही यह नाम अंक ज्योतिष के लिहाज से भी परफेक्ट होना चाहिए. व्यवसाय का नाम आपकी जन्म तारीख, नाम आदि से सुसंगत होना चाहिए. ऐसा नाम कारोबार को बुलदियों तक पहुंचाने में काफी मदद करता है.
View this post on Instagram
शोभा आई जैन ने बताया कि दुनिया के अमीर लोगों में शुमार कई लोग ऐसे हैं जिनका नंबर उनके कारोबार को काफी लाभ दे रहा है. ऐसे में व्यवसाय का लाभकारी नाम अंक शास्त्र के जरिए आसानी से खोजा जा सकता है और Numerologist इसमें काफी मदद करते हैं.