टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की बीते 23 अगस्त को गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है. पहले खबर आई कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. लेकिन फिर धीर-धीरे परत दर परत खुलती चली गई. हालांकि अभी इस केस की सच्चाई पूरी तरह से सामने नहीं आई है हर दिन नई बातें जरूर पता चल रही हैं. सोनाली फोगाट के परिवार ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया है और हरियाणा की विपक्षी पार्टियों ने पूरे मामले की सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की है.


क्या हुआ था उस दिन
डीएसपी जिवहा दलवी ने बताया कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं. 23 अगस्त की सुबह उन्होंने होटल में बेचैनी की बात कही और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे फोन पर मामले की जानकारी मिली. 


अब तक क्या-क्या हुआ





    • इस पूरे केस की जांच गोवा पुलिस कर रही है. इस मामले में अब तक गोवा के कर्ली क्लब के मालिक, सोनाली फोगाट के पीए सुधींद्र सांगवान, सुखविंदर सिंह और एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है.

    • सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ये दोनों ऐसे शख्स हैं जो इस केस की सबसे अहम कड़ी हैं. सांगवान और सुखविंदर सिंह सोनाली के साथ ही गोवा पहुंचे थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर में चोट के निशान मिले हैं.

    • पुलिस ने अब तक सोनाली की सभी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में सभी प्रॉपर्टियों, बैंक खाते, चल-अचल संपत्ति  और लेनदेन के बारे में जानकारी इकट्ठा की है.

    • गोवा पुलिस ने सोनाली के परिवार से भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. इसकी बड़ी वजह सोनाली परिवार से ज्यादा संपर्क में नहीं रहती थीं.

    • अब तक हुई जांच से पुलिस को शक है कि सोनाली की प्रॉपर्टी पर उसके पीए सुधीर सांगवान की नजर थी. उसने सोनाली के फॉर्म हाउस को लेने के लिए कागज भी तैयार कर लिए थे.

    • एबीपी न्यूज से सोनाली के जेठ ने भी आशंका जताई है कि उनकी हत्या प्रॉपर्टी की वजह से ही हुई है. सोनाली के पास 100 करोड़ ज्यादा की संपत्ति थी.




सोनाली के पास कितनी थी संपत्ति
सोनाली के पति संजय की मौत पहले ही चुकी थी. सोनाली के हिस्से में 13 एकड़ जमीन आई थी. 6 एकड़ का एक फॉर्म हाउस है. सिरसा रोड और राजगढ़ बाईपास के बीच एक गांव ढंढूर में जमीनें हैं जिनकी कीमत 7 से 8 करोड़ प्रति एकड़ है. हरियाणा के संतनगर में तीन करोड़ का घर और दुकानें. नोएडा और गुरुग्राम में फ्लैट की बातें सामने आई हैं.


इस केस की सबसे अहम कड़ी





    • मौत से पहले सोनाली फोगाट ने अपनी बहन रमन को फोन किया था. रमन का दावा है कि वह खाने के बाद ठीक महसूस नहीं कर रही थीं. रमन ते मुताबिक, 'सोनाली ने बताया कि वह घबराहट महसूस कर रही हैं. उन्हें कुछ गलत होने या उनके खिलाफ साजिश होने का अहसास हो गया था. आज सुबह हमें खबर मिली कि अब वह नहीं है.' रमन ने बताया कि फोगाट को पहले कोई बीमारी नहीं थी.

    • सोनाली के फॉर्म हाउस का डीवीआर भी चोरी हो गया जिसका मामला हरियाणा पुलिस ने दर्ज किया. हालांकि बाद में हरियाणा पुलिस ने दावा किया है कि सभी डीवीआर बरामद फॉर्म हाउस से ही बरामद कर ली गई हैं और उनकी चोरी नहीं की गई.

    • लेकिन शिवम फॉर्महाउस से लैपटॉप भी लेकर फरार हुआ था. इस पर हरियाणा पुलिस का दावा है कि वो घबराहट में लैपटॉप लेकर भागा गया था. लेकिन सवाल ये है कि कोई घबराहट में लैपटॉप लेकर क्यों भागेगा. ये जांच का मुद्दा भी है और हरियाणा पुलिस के दावे पर बड़ा सवाल भी.




सोनाली फोगाट की जिंदगी से जुड़ीं अहम बातें





    • सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हिसार के एक छोटे से गांव भूटान कलां में हुआ था.

    • साल 2006 में हिसार दूरदर्शन से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.

    • साल 2008 में वो बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुईं और उनको राष्ट्रीय महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया गया.

    • कुछ दिनों बाद उन्होंने दूरदर्शन की एंकरिंग छोड़कर अभिनय की दुनिया में हाथ आजमाना शुरू कर दिया.

    • उन्होंने रविकिशन, जिमी शेरगिल के साथ हरियाणवी फिल्मों काम किया. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म में आई फिल्म 'द स्टोरी ऑफ बदमाशगढ़' में भी काम किया.

    • सोनाली फोगाट की शादी संजय फोगाट से हुई थी.  साल 2016 में संजय फोगाट की हिसार स्थित फॉर्महाउस में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. दोनों की एक बेटी भी है.

    • साल 2019 में उन्होंने बीजेपी की टिकट से हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. लेकिन कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें हरा दिया. उसी समय उनका

    • एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो एक अधिकारी को चप्पल से पीटती नजर आ रही हैं.

    • साल 2020 में उन्होंने टीवी रियल्टी शो बिगबॉस में वाइल्डकार्ड के जरिए हिस्सा लिया.