(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi ने अफगानिस्तान के एंबेसडर को राजस्थान और गुजरात के हरिपुरा गांव जाने के लिए क्यों कहा? जानिए दिलचस्प मामला
फरीद मामुंदजई भारत में अफगानिस्तान के राजदूत हैं. बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर एक घटना का जिक्र किया था, जिसको लेकर चर्चा का दौर शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी भी उसमें शामिल हो गए.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई को ट्वीट कर राजस्थान और गुजरात के एक गांव में जाने के लिए कहा. पीएम के इस ट्वीट के बाद सभी लोग यह जानने की कोशिश में लग गए कि आखिर प्रधानमंत्री ने अफगान के एंबेसडर से यह बात क्यों कही. दरअसल नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर जब भारतीय डॉक्टर को लेकर चर्चा हुई, तो पीएम मोदी ने भी इस चर्चा में हिस्सा ले लिया. चलिए यह पूरा वाकया जान लेते हैं.
अफगानी राजदूत ने किया था ट्वीट
भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई ने बुधवार को ट्विटर पर एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि जब कुछ दिन पहले वे इलाज के लिए एक डॉक्टर के पास गए थे, तो जब डॉक्टर को पता चला कि वह भारत में अफगानिस्तान के राजदूत हैं, तो उसने फीस लेने से मना कर दिया. जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि वह एक भाई से पैसे नहीं ले सकते. इस पर फरीद ने भारत के प्यार और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया था.
कुछ दिन पहले मैं इलाज के लिए एक डॉक्टर के पास गया था।
— Farid Mamundzay फरीद मामुन्दजई فرید ماموندزی (@FMamundzay) June 30, 2021
यह जानने पर कि मैं भारत में अफ़ग़ान राजदूत हूँ, डॉक्टर ने मेरे इलाज के लिए कोई भी भुगतान स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
जब मैंने कारण पूछा तो मुझे बताया गया कि मैं अफगानिस्तान के लिए बहुत कम कर सकता हूं और यानी 1/2
एक टि्वटर यूजर ने उन्हें हरिपुरा बुलाया
फरीद मामुंदजई के इस ट्वीट के बाद बालकौर सिंह ढिल्लन नाम के ट्विटर यूजर ने उन्हें अपने गांव हरिपुरा आने का न्योता दिया. इस पर मामुंदजई ने उनसे पूछा कि गुजरात के सूरत का हरिपुरा गांव? इस पर बालकौर ने कहा कि उनका गांव हरिपुरा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में है. इसके बाद मामुंदजई ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ राजस्थान का एक लंबा इतिहास है और वह एक दिन हरिपुरा जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर वे भारत के कई हिस्सों का दौरा करना चाहते हैं.
सर कभी आये हरीपुरा मेरे गाँव।
— 𝗕𝗮𝗹𝗸𝗮𝘂𝗿 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵 𝗗𝗵𝗶𝗹𝗹𝗼𝗻 (@BalkaurDhillon) June 30, 2021
फिर मोदी ने किया ट्वीट
अफगानिस्तान के राजदूत का यह किस्सा ट्विटर पर वायरल होने लगा. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामुंदजई के एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, "आप बालकौर ढिल्लन के हरिपुरा भी जाइए और गुजरात के हरिपुरा भी जाइए. वो भी अपने आपमें इतिहास समेटे हुए हैं. मेरे भारत के डॉक्टर के साथ का अपना अनुभव आपने जो शेयर किया है, वो भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों की खुशबू की एक महक है."
आप @BalkaurDhillon के हरिपुरा भी जाइए और गुजरात के हरिपुरा भी जाइए, वो भी अपने आप में इतिहास समेटे हुए है। मेरे भारत के एक डॉक्टर के साथ का अपना अनुभव आपने जो शेयर किया है, वो भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों की खुशबू की एक महक है। https://t.co/gnoWKI5iOh
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2021
बालकौर ने जताया पीएम का आभार
प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद बालकौर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने किसान पुत्र व मेरे गाँव हरिपुरा का नाम लेकर जो सम्मान दिया है उसके लिए बहुत शुक्रिया."
यह भी पढ़ेंः यूरोपियन रेगुलेटर ने कहा- डेटा से जाहिर होता है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज 'डेल्टा वैरिएंट' के खिलाफ है कारगर