नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई को ट्वीट कर राजस्थान और गुजरात के एक गांव में जाने के लिए कहा. पीएम के इस ट्वीट के बाद सभी लोग यह जानने की कोशिश में लग गए कि आखिर प्रधानमंत्री ने अफगान के एंबेसडर से यह बात क्यों कही. दरअसल नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर जब भारतीय डॉक्टर को लेकर चर्चा हुई, तो पीएम मोदी ने भी इस चर्चा में हिस्सा ले लिया. चलिए यह पूरा वाकया जान लेते हैं. 


अफगानी राजदूत ने किया था ट्वीट
भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई ने बुधवार को ट्विटर पर एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि जब कुछ दिन पहले वे इलाज के लिए एक डॉक्टर के पास गए थे, तो जब डॉक्टर को पता चला कि वह भारत में अफगानिस्तान के राजदूत हैं, तो उसने फीस लेने से मना कर दिया. जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि वह एक भाई से पैसे नहीं ले सकते. इस पर फरीद ने भारत के प्यार और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया था. 






एक टि्वटर यूजर ने उन्हें हरिपुरा बुलाया  
फरीद मामुंदजई के इस ट्वीट के बाद बालकौर सिंह ढिल्लन नाम के ट्विटर यूजर ने उन्हें अपने गांव हरिपुरा आने का न्योता दिया. इस पर मामुंदजई ने उनसे पूछा कि गुजरात के सूरत का हरिपुरा गांव? इस पर बालकौर ने कहा कि उनका गांव हरिपुरा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में है. इसके बाद मामुंदजई ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ राजस्थान का एक लंबा इतिहास है और वह एक दिन हरिपुरा जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर वे भारत के कई हिस्सों का दौरा करना चाहते हैं.






 


फिर मोदी ने किया ट्वीट 
अफगानिस्तान के राजदूत का यह किस्सा ट्विटर पर वायरल होने लगा. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामुंदजई के एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, "आप बालकौर ढिल्लन के हरिपुरा भी जाइए और गुजरात के हरिपुरा भी जाइए. वो भी अपने आपमें इतिहास समेटे हुए हैं. मेरे भारत के डॉक्टर के साथ का अपना अनुभव आपने जो शेयर किया है, वो भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों की खुशबू की एक महक है."






 


बालकौर ने जताया पीएम का आभार
प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद बालकौर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने किसान पुत्र व मेरे गाँव हरिपुरा का नाम लेकर जो सम्मान दिया है उसके लिए बहुत शुक्रिया."


यह भी पढ़ेंः यूरोपियन रेगुलेटर ने कहा- डेटा से जाहिर होता है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज 'डेल्टा वैरिएंट' के खिलाफ है कारगर