पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद गुरुवार को उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मीडिया टीम के साथ मीटिंग बुलाई. गौरतलब है कि साइनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लेने के एक दिन बाद संक्रमण का मामला उजागर हुआ.


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मीटिंग कर विवाद को दिया जन्म


केंद्रीय सूचना एवं मंत्री शिबली फराज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर कैप्शन के साथ पोस्ट की है, "आज बानी गाला में मीडिया टीम के साथ प्रधानमंत्री." ट्विट पर सामने आई तस्वीर में इमरान खान समेत सात लोग बैठे हुए देखे जा सकते हैं.






हालांकि मीटिंग में हर शख्स मास्क पहने हुए है और एक दूसरे से दूरी बनाकर भी बैठा है. बावजूद इसके प्रधानमंत्री की आलोचना हो रही है क्योंकि उन्हें कोरोना पॉजिटिव हुए अभी चंद दिन ही हुए हैं. आम तौर पर खतरनाक वायरस से संक्रमित होनेवाले लोग वर्चुअली मीटिंग करते हैं और दूसरों से खुद को अलग-थलग रखते हैं.


कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मीटिंग पर उठे सवाल


पोस्ट के जवाब में एक ट्विटर यूजर ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तस्वीर शेयर कर याद दिलाया कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद कैसे उन्होंने वर्चुअल बैठक की. उसने लिखा, "भाई कैसे बुद्धिमान और संवेदनशील सरकारें काम करती हैं जब उनका प्रमुख बीमार हो, खुद की और दूसरों की हिफाजत करते हुए."





दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि अगर मीटिंग की भी गई थी, तो उसकी तस्वीर जारी करने की क्या जरूरत थी. उसने कहा, "एक ऐसे देश में जहां लोग पहले मास्क पहनने से इंकार करते हैं, ऐसा संदेश देना भयानक है. कोविड-19 को गंभीरता से लिया जाना चाहिए."





ट्विटर पर एक शख्स मजाक उड़ाते हुए पूछा, "क्या उन्हें जूम मीटिंड की जरूरत है या रूम मीटिंग की. बहुत अजीब बात है दुनिया के लिए और ये वास्तव में पाकिस्तान का कोविड-19 से मुकाबला करने का दृष्टिकोण और समझ को दर्शाता है."





भारत-जापान-ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के गठजोड़ से डरा चीन, कहा- 'हम क्वाड का दृढ़ता से करते हैं विरोध'

चीन ने पूर्वी लद्दाख में तनाव कम होने की बात कही, लेकिन LAC से सैनिकों के हटाने पर साधी चुप्पी