By: प्रणय उपाध्याय/एबीपी न्यूज | Updated at : 09 Jun 2018 08:14 PM (IST)
नई दिल्लीः सारी दुनिया की निगाहें इन दिनों सिंगापुर पर हैं जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक के बीच मुलाकात होने वाली है. अगले हफ्ते १२ जून को होने वाली मुलाकात के लिए तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं. मगर जरा सोचिए, अगर किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप सिंगापुर के बाजार में साथ टहलते मिल जाएं ? जाहिर है आंखों पर यकीन नहीं होगा. कुछ ऐसा ही वाकया मुंबई से अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने आए संजीव के साथ हुआ. अपने बगल से डोनाल्ड ट्रंप जैसे एक शख्स को निकलते देखा तो अपनी पत्नी से कुछ इसी अंदाज में कहा कि यह कैसे हो सकता है.. डोनाल्ड ट्रंप यूं बाजार में टहलते दिख जाएं? देखकर यकीन ही नहीं होता. ऐसा ही अनुभव सिंगापुर के बुगीस जंक्शन पर शॉपिंग करने आई स्टेसी के साथ हुआ जब उसने अपने करीब से किम जोंग उन जैसे शख्स को देखा. हूबहू वही शक्ल-पहनावा भी वैसा ही. मगर चंद मिनटों में स्टेसी और संजीव के मन में उठते इन सवालों के जवाब मिल गए. दरअसल, किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्ल इन दिनों सिंगापुर में हैं और असली बैठक से पहले खासी लाइम लाइट बटोर रहे हैं.
दोनों बहरूपियों ने सिंगापुर के बुगीस जंक्शन इलाके में तो एक बैठक का भी आयोजन कर लिया जिसे करार दिया गया-द रियल ट्रंप-किम मीटिंग. उत्तर कोरिया और अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच होनों वाली अहम बैठक की कवरेज करने सिंगापुर पहुंची एबीपी न्यूज की टीम ने भी इन दोनों बहरूपियों से बात की. किम जोंग उन के हमशक्ल होवार्ड एक्स हैं तो डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्ल डेनियल्स. दोनों इस बैठक से पहले सिंगापुर पहुंचे हैं जहां लोगों में उनके साथ तस्वीर खिंचवाने की होड़ लगी है. होवार्ड और डेनियल्स की शक्ल असल में किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप से इतनी मिलती है कि आम लोग तो छोड़िए कई बार सुरक्षाकर्मी भी गच्चा खा जाते हैं. होवार्ड बताते हैं कि बीते दिनों सिंगापुर एअरपोर्ट पर रोककर बाकायदा पूछताछ भी की गई कि आखिर उसके आने का मकसद क्या है और क्या कभी उसने किसी उत्तरकोरिया के खिलाफ किसी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया है? इतना ही नहीं बीते दिनों दक्षिण कोरिया में हुए शीतकालीन ओलंपिक के दौरान उत्तर कोरियाई खिलाड़ी तक कुछ देर के लिए उन्हें अपना सुप्रीम लीडर मान बैठे थे. हालांकि असलियत उजागर होने का बाद सुरक्षाकर्मियों ने होवार्ड को खिलाड़ियों की गैलेरी से बाहर कर दिया था.
एबीपी न्यूज से बातचीत में दोनों ही बहरूपिये राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग के रिश्तों के तनाव को चुटीले अंदाज में बयान करने के साथ ही यह उम्मीद भी जताते हैं कि असलियत में होने वाली बैठक के बाद कुछ ऐसा नतीजा निकलना चाहिए जिससे दुनिया अधिक बेहतर और सुरक्षित जगह बन सके. किम जोंग उन के हमशक्ल होवार्ड अपने साथी डेनियल्स उर्फ ट्रंप की तरफ चुटकी लेते हुए कहते हैं कि हमें यानी उत्तर कोरिया को अमेरिका को बर्बाद करने के जरूरत नहीं क्योंकि अमेरिकी जनता ने ट्रंप को राष्ट्रपति चुन लिया है. इसलिए हमारा काम हो गया. वहीं ट्रंप के हमशक्ल डेनियल भी उसी अंदाज में जवाबी फब्ती कसते हुए कहते हैं कि अभी यह छोटा रॉकेट मैन अमेरिका की ताकत को नहीं जानता. हम इसे सबक सिखा कर ही छोड़ेंगे. हमशक्लों की इस जुगलबंदी पर लोग हंसते हैं. भीड़ बढ़ती है.
होवार्ड और डेनियल्स को लेकर लोगों की उत्सुकता का आलम यह है कि बाकायदा एक इवेंट कंपनी वाइब्स ने इन दोनों बहरूपियों की हमशक्लियत और असली नेताओं को लेकर लोगों की उत्सुकता को भुनाने के तरीके भी निकाल लिए. लोगों से १५ डॉलर की फीस लेकर और वाइब्स का एप डाउनलोड कर तस्वीर खिंचवाने की इजाजत दी जा रही थी. कंपनी की प्रबंधक ली चिंग जेन का कहना था कि इस पैसे के सहारे हम उन सभी कलाकारों की मदद करेंगे जो किसी न किसी बड़ी नामचीन हस्ती के हमशक्ल हैं. जेन के अनुसार अगले दो दिनों में कई और इवेंट भी प्लान किए गए हैं ताकि लोग इन दोनों कलाकारों से मिल सकें.
इस देश के राष्ट्रपति ने पत्नी के चक्कर में लगा दिया मॉर्शल लॉ! विपक्ष के साथ पार्टी के नेताओं ने भी घेरा
पालतू बिल्ली को मारकर कच्चा खा गई महिला, जानें कितनी मिली सजा?
बांग्लादेश की ये औकात, नेता कर रहे दो-भारत की बात! ग्लोबल मीडिया से निपटने का भी हो रहा इंतजाम, समझें कैसे
'बाबरी मस्जिद को वापस...', 20 साल बाद जैश चीफ मसूद अजहर की धमकी, पाकिस्तान की खुली पोल
'एक हमले में 14 ठिकाने होंगे तबाह', भारत की अग्नि-5 मिसाइल पर रूस के खुलासे से टेंशन में पाक और चीन
'दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव है', अजित पवार पर एकनाथ शिंदे के बयान से लगे ठहाके, वीडियो वायरल
'प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो', इरफान खान से तुलना होने के चलते डिप्रेशन में आए बाबिल खान, मां सुतापा ने किया खुलासा
Watch: U19 एशिया कप में दिखी MS Dhoni की झलक, हरवंश सिंह ने दिखाया 'नो-लुक स्टंप' का कमाल!
बैंकर, सिंगर या एक्टर! कौन हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता, पति से भी ज्यादा है कमाई
किसानों को बिहार सरकार उपलब्ध कराएगी ड्रोन, प्रति एकड़ मिलेंगे इतने रुपये