By: एजेंसी | Updated at : 10 Jun 2018 05:05 PM (IST)
चिंगदाओ (चीन): चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत में दोनों देशों के बीच व्यापार को 2020 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने की कोशिश करने का सुझाव दिया. प्रधानमंत्री मोदी शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में यहां आए हुए हैं. कल यहां राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ उनकी अलग से बैठक हुई और भारत से चीन में गैर-बासमती चावल के इंपोर्ट का करार किया गया.
मोदी ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति के साथ उनकी यह बातचीत दोनों देशों की मित्रता को और मजबूती देगी. मोदी-जिनपिंग के बीच अप्रैल में वुहान में पहली अनौपचारिक शिखर बैठक के बाद यह पहली मुलाकात थी. विदेश सचिव विजय गोखले ने दोनों नेताओं की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति जिनपिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव दिया है कि दोनों देशों को अपने पारस्परिक व्यापार को 2020 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का नया लक्ष्य तय करना चाहिए.
पहले दोनों देशों ने 2015 तक ही व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा था जो अभी हासिल नहीं हुआ है. चीन के सीमा शुल्क प्रशासन के मार्च के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल दोनों देशों के बीच आपस में 84.44 अरब डॉलर का व्यापार हुआ. गोखले ने कहा कि भारत ने चीन के सरकारी बैंक ‘बैंक ऑफ चाइना’ को मुंबई में ब्रांच खोलने की मंजूरी दे दी है.
जिनपिंग ने दोनों देशों के बीच वित्तीय क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का सुझाव दिया था इसके जवाब में मोदी ने कहा कि भारत बैंक ऑफ चाइना को मुंबई में शाखा खोलने की अनुमति देने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि मोदी और जिनपिंग ने आपसी बातचीत में व्यापार और निवेश के मुद्दों पर भी कुछ चर्चा की और उसी संदर्भ में जिनपिंग ने मोदी से कहा कि उनका देश चाहता है कि भारत कुछ और अधिक कृषि प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करे. इसमें गैर-बासमती चावल और चीनी भी शामिल है.
दोनों देशों ने कल गैर-बासमती चावल के इंपोर्ट के संदर्भ में स्वच्छता संबंधी प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए. चीन 2006 के स्वच्छता मानकों के तहत अभी केवल भारत से बासमती चावल इंपोर्ट करता है. अब इस प्रोटोकॉल में गैर-बासमती चावल भी शामिल कर लिया गया है. चीन ने आश्वासन दिया कि वह भारत की दवा कंपनियों को उच्च गुणवत्ता वाली औषिधियों के लिए भी बाजार उपलब्ध करा सकता है.
SCO के मंच पर मोदी-ममनून की मुलाकात, 'अफगानिस्तान में आतंकवाद के बहाने पाक पर साधा निशाना'
जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, राज्य में 3.52 लाख युवा बेरोजगार
'आतंकी अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं', पड़ोसी देश की हरकतों का जिक्र कर बोले पीएम मोदी
Maharashtra Election 2024: चुनाव आयोग ने क्यों की अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चेकिंग? संजय राउत ने कर दिया ये बड़ा दावा
अगले हफ्ते नेपाल दौरे पर जाएंगे आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी, जानें किन मुद्दों पर होगा फोकस
'बंटने का नहीं बल्कि एकजुट होने का समय', बटेंगे तो कटेंगे पर अकबरुद्दीन ओवैसी का पलटवार
10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोकने पर धनुष पर भड़कीं नयनतारा, ओपन लेटर में लिखा- 'बहुत नीचे गिर गए'
Neeraj Goyat: वहां अमेरिका में नीरज गोयत ने जीती फाइट, यहां हो गया करोड़ों की डील का एलान!
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में कमाई के लिए लोगों की बुकिंग कैंसिल कर रहे होटल, ऐसा होने पर कहां करें शिकायत?
लिप्सा में गीता का गूढ़ वाक्य दरकिनार, महोत्सव के व्यवसायीकरण पर हरियाणा विधानसभा में पुकार