रियाद: दुनिया भर से करीब 14 लाख मुस्लिम हज के लिए सऊदी अरब पहुंच चुके हैं. यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उम्मीद की जा रही है कि इस साल हज में 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे.
सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने पासपोर्ट अधिकारियों के हवाले से कहा कि अब तक 13,13,946 लोग हवाई जहाज से पहुंचे हैं जबकि 79,501 सड़क के रास्ते से और 12,477 लोग समुद्री रास्ते से आए हैं. यह संख्या पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार इन लोगों में करीब 400 कतरी हजयात्री भी शामिल हैं.
हज के लिए 14 लाख हज यात्री सऊदी अरब पहुंचे
एजेंसी
Updated at:
25 Aug 2017 08:43 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -