ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के पैर को पाइथन ने ऐसा जकड़ा कि बचने के लिये मजबूर होकर उसे पुलिस बुलानी पड़ी. इस घटना का वीडियो वहां काफी वायरल हो रहा है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्वींसलैंड में रहने वाली महिला अपनी बिल्ली और पाइथन में बीच-बचाव की कोशिश कर रही थी और इसी पाइथन उसके दाहिने पैर लिपट गया. पाइथन करीब 10 फीट का था. महिला के प्रयास करने के बाद भी पाइथन के पैर नहीं छोड़ा तो फिर उसने पुलिस को कॉल किया.


पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
महिला के पैर को पाइथन से छुड़ाने के बचाव अभियान का वीडियो क्वींसलैंड पुलिस ने बाद में सोशल मीडिया पर रिलीज किया. इस डरावने वीडियो में पुलिसकर्मी, महिला के पैरे से लिपटे पाइथन को हटाती हुई दिख दिख रही है और महिला शांत खड़ी है. ब्रिस्बेन टाइम्स के अनुसार पाइथन की लंबाई तीन मीटर या लगभग 10 फीट थी.


 


पुलिसकर्मी ने इसे बताया इंटरेस्टिंग जॉब
महिला ने पुलिस को फोन करने के लिए माफी मांगी और कहा कि यदि उसकी दोस्त होती तो वह पुलिस की मदद के बिना काम कर सकती थी. वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिसकर्मी फेनी ग्रोव उसे पाइथन की "वाइस-लाइक" ग्रिप से छुड़ाती है. एक पुलिसकर्मी ने इसे "सबसे दिलचस्प जॉब" बताया.


महिला इसके बाद पाइथन को उठाकर बाहर छोड़ती है. महिला जब अधिकारी पूछते हैं कि क्या यह पालतू है तो महिला इनकार करते हुये इसे जंगली बताती है. महिला के जवाब पर हैरान होकर पुलिस अधिकारी बोलता है "ओह, सीरियसली? गौरतलब है कि पाइथन सांप जहरीले नहीं होते हैं औक ये अपने शिकार को जकड़ कर मार देते हैं. ये दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से हैं और इनकी लंबाई में 30 फीट से अधिक हो सकती है.


यह भी पढ़ें-


थाईलैंड के राजा के हैं अजीबो गरीब शौक, अपने कुत्ते को बना दिया था एयर चीफ मार्शल, कोरोना संकट में छोड़ दिया देश


दुनिया में पहली बार 5 लाख के करीब बढ़े कोरोना केस, फ्रांस में संक्रमितों की संख्या अब 10 लाख पार