कोरोना कहर के 100 दिन: दुनिया भर में मरीजों की संख्या 16 लाख के पार, 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना कहर के 100 दिन पूरे हो गए हैं. अब तक दुनिया भर में मरीजों की संख्या 16 लाख के पार हो चुकी है. वहीं 95 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है.
नई दिन: कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ाई का आज 100वां दिन है. पिछले 100 दिनों में भारत समेत पूरी दुनिया में लाखों की संख्या में लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए हैं. अब तक कोविड-19 से पूरी दुनिया में 16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं 95 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. अभी किसी को नहीं मालूम कि और कितने दिन इस गंभीर वायरस का सामना करना है, कितने की मासूमों की और जान जाने वाली हैं.
गुरुवार को मृतकों की संख्या 90,000 के पार
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से गुरुवार को मृतकों की संख्या 90,000 के पार पहुंच गई. मौत के कुल 90,938 मामलों में से आधे से ज्यादा बुरी तरह प्रभावित इटली, स्पेन और अमेरिका से आए हैं. इटली में सबसे ज्यादा मौत हुई है जहां 18,279 लोगों ने दम तोड़ा है. इसके बाद स्पेन में 15,238 लोगों ने दम तोड़ा है. अमेरिका में संक्रमितों की तादाद सबसे ज्यादा है, जहां इस बीमारी ने 14,830 लोगों की जान ले ली. फ्रांस में 10,869 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है.
पूरी दुनिया में 1,603,168 लोग कोरोना संक्रमित
वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. अब तक पूरी दुनिया में 1,603,168 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं इस गंभीर वायरस की चपेट में आने से 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो गई है. अब तक कुल 95,694 लोगों की जान गई है. हालांकि ऐसे में हजारों लोग हैं जो इस वायरस को मात देनें में कामयाब हुए हैं. 356,440 लोगों ने कोरोना की जांग जीत ली है और अब ठीक हैं.
भारत में पांच हजार से ज्यादा लोग संक्रमित भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. अब तक देश में 5865 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इस वायरस ने अब तक देश में 169 लोगों की जान ले ली है. हालांकि इस मुश्किल जंग में 477 लोग ऐसे में हैं जिन्होंने कोरोना को मात दिया है और अब वो ठीक हैं. सबसे ज्यादा मामले देश में अब तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं. अब तक महाराष्ट्र में 1135 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें 72 लोगों की जान चली गई है.