इस्लामाबाद: भारत की ही तरह अनोखे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक ऐसी ख़बर आई है जिसपर यकीन करना मुश्किल है. वहां के आम चुनाव के कैंपेन के दौरान जमकर हिंसा हुई है और इसी हिंसा को ध्यान में रखत हुए वहां वोटिंग के दौरान 1000 कफन का इंतज़ाम किया गया है.
Pakistan Election Live 2018: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, बेनजीर की बेटी बख्तावर ने डाला वोट
ये बात पाकिस्तान के एक बड़े शहर पेशावर के डिप्टी कमिश्नर ने साझा की. उन्होंने कहा कि वोटिंग को ध्यान में रखते हुए पहले से 1000 कफन का इंतज़ाम किया गया है. डिप्टी कमिश्नर इमरान हामिद शेख ने कहा कि उन्हें शांतिपूर्ण चुनाव की उम्मीद है, लेकिन पहले से ये इंतज़ाम किसी आपातकालीन स्थिति के लिए किया गया है.
पाकिस्तान आम चुनाव : जानिए- भारत से कितना अलग है वहां का चुनाव
उन्होंने आगे कहा कि अफगान रिफ्यूजियों के मूवमेंट पर भी वोटिंग के दौरान बैन रहेगा. वहीं, हवा में फायरिंग, गाड़ी में लगे काले शीशे और बिना नंबर वाली गाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा. ये भी कहा गया कि पुलिस के अलावा सीसीटीवी कैमरों की भी तैनाती की गई है और पोलिंग स्टेशन के पास फोन पर भी बैन लगा है.