Syria Attack News: सीरिया में एक आतंकी हमले में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गई है. हमला मध्य सीरिया के इलाके में हुआ है. आतंकी हमले के लिए खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को जिम्मेदार माना जा रहा है. युद्ध की निगरानी करने वाली एक संस्था ने रविवार (12 फरवरी) को इस हमले के बारे में जानकारी दी है.
समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले मीडिया में जो रिपोर्ट्स आई हैं, उनके मुताबिक, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स नामक ब्रिटेन की संस्था ने बताया कि आईएसआईएस ने शनिवार (11 फरवरी) को उस समय करीब 75 लोगों पर हमला किया जब वे होम्स के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र में पलमायरा इलाके में ट्रफल (एक प्रकार का मशरूम) इकट्ठा कर रहे थे. वार मॉनिटर ने कहा कि आईएसआईएस के हमले में 10 नागरिक मारे गए, जिनमें एक महिला और सीरियाई शासन बलों का एक सदस्य शामिल है जबकि अन्य लोग लापता हैं.
आईएस आतंकियों ने मशीन गन से किया हमला
एक अंग्रेजी समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इजराइल ने कहा कि सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (SANA) हमले की जानकारी दी लेकिन मृतकों की संख्या कम बताई. एसएएनए के मुताबिक, आईएस के आतंकियों ने मशीन गन से गोलीबारी की और एक महिला समेत चार नागरिकों को मार डाला. रिपोर्ट में बताया गया कि हमले में दस अन्य लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
2021 में भी आतंकी संगठन ने किया था ऐसा ही हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के वर्षों में सीरिया के मध्य, उत्तरपूर्वी और पूर्वी क्षेत्रों में ट्रफल इकट्ठा करने के दौरान महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों को निशाना बनाया गया. अप्रैल 2021 में, आतंकी संगठन ने केंद्रीय शहर हामा के पूर्वी ग्रामीण इलाके में 19 लोगों (ज्यादातर नागरिक) को अगवा करते हुए ऐसा ही हमला किया था.