नई दिल्ली: ब्राज़ील के उत्तरी पैरा राज्य के बेलम शहर में अंधाधुन फायरिंग की गई है, जिसमें कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सात बंदूकधारियों ने शहर के एक बार में खुलेआम गोलियां बरसाईं. हमला किसने और क्यों किया, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


द वॉशिंटन पोस्ट के मुताबिक ब्राज़ील के अधिकारियों ने इसे ‘नरसंहार’ करार दिया है. हालांकि उन्होंने इसके अलावा और कोई जानकारी अभी नहीं दी है. जी1 न्यूज़ वेबसाइट ने ब्राज़ीलियन पुलिस के हवाले से खबर दी है कि सात बंदूकधारियों ने स्थानीय बार में खुलेआम गोलियां चलाईं. पुलिस ने इस हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: Exit Poll: बीजेपी ने कहा- और भी अच्छा होगा, कांग्रेस बोली- जमीनी हकीकत अलग है


पैरा स्टेट की प्रवक्ता नतालिया मेलो ने कहा कि वो बस इतना बता सकती हैं कि राज्य में 'नरसंहार' हुआ है. खबर है कि लगभग हर व्यक्ति के सिर में गोली मारी गई है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर तीन कार और एक मोटरसाइकल में सवार होकर बार तक पहुंचे थे. स्थानीय समय के अनुसार ये घटना रविवार शाम को हुई. हमले में छह महिला और पांच पुरुषों की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें:


सुशील मोदी का मानहानि मामला: कोर्ट में आज व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे राहुल गांधी


उड़ते विमान में यात्री को पड़ा दिल का दौरा, जामनगर वायुसेना स्टेशन पर उतारा गया एयर इंडिया का प्लेन 


Exit polls: सभी सर्वे से उलट न्यूज एक्स-नेता ने कहा, NDA को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत


जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आतंकवादियों ने पीडीपी कार्यकर्ता को गोली मारी